राष्ट्रीय (06/07/2013) 
3 शातिर अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने 3 शातिर अपराधियों को गिरिफ्तर कर लियाहै . इन इन अपराधियों की की तलाश कई मामलो में की जा रही थी। सौरभ शर्मा , हिमांशु जैसवाल और प्रवेश मिश्र की तलाश एक अपरहण के मामले में
दिल्ली पुलिस को थी। सौरभ शर्मा के ऊपर लखनऊ में गैंगस्टर एक्ट के मामले में तलाश की जा रही थी। सौरभ शर्मा सबसे शातिर अपराधी बताया जा रहा है ये इतना शातिर है की जब लखनऊ जीआरपी ने गिरफ्तार कर ले जा रही थी तब सौरभ ने पुलिस को लस्सी में बेहोशी की दावा मिला के पिला दी उसके बाद वो फरार हो
गया।

सौरभ शर्मा  सहित हिमाशु जैसवाल और प्रवेश मिश्र को दिल्ली स्पेशल सेल ने गिरिफतार कर लिया। स्पेशल सेल के अधिकारी ने बताया इन दोनों की तलाश दिल्ली पुलिस को काफी समय से थी। इनके ऊपर एअरपोर्ट से अपरहण के
मामले में थी।बीती रात स्पेशल टीम ने इन लोगो प्रगति मैदान के बहिरों मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सौरब शर्मा एक पड़े लिखे परिवार का लड़का है। शर्मा के पिता एक भारतीय सेना के मेजर रह चुके है। इसके पिता की म्रत्यु के बाद अपनी माँ के साथ लखनऊ मे शिफ्ट हो गया। इसने NDA में सेलेक्ट भी हो गया पर एक एक्सीडेंट
के चलते इसका ये ख्वाब भी अधुरा रह गया। फिर इसकी मुलाकात ब्रिजेश पाण्डेय से हुई जिसका झगडा अपने एक पडोसी से प्रॉपर्टी के मामले में चल रहा था। सौरब शर्मा अपने मित्र ब्रिजेश पाण्डेय उर्फ़ सोनू के साथ राम
सिंह के घर पहुँच कर राम सिंह की पिटाई की साथ ही सौरभ पर आरोप है की सने राम सिंह की बेटी के साथ बलात्कार की कोशिश की।  इस पुरे मामले में सौरभ के ऊपर फिर दर्ज हुई जिसमे बलात्कार की कोशिश के साथ गंग्टर एक्ट भी लगा। बताया जा रहा है इन तीनो के सबन्ध कई बड़े माफियाओ से है जबकि
हिमांशु जैसवाल की मुलाकात CBI कोर्ट में बबलू श्रीवास्तव से भी हुई साथ इसका सम्बन्ध फजलु रेह्न्मन जैसे माफियो से भी बताया जा रहा है। फिलहाल ये तीनो अपराधी दिल्ली के स्पेशल सेल के हाथे लग चुके है।

Copyright @ 2019.