राष्ट्रीय (06/07/2013) 
MCD कर्मचारी की हत्या

दिल्ली के रामलीला ग्राउंड के शास्त्री पार्क में एक MCD कर्मचारी की हत्या.....शरीर पर गहरे चोट की निशान , पुलिस के अनुसार पीट-पीट कर की गई है हत्या ...ह्त्यारो का कोई सुराग नही , शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जाँच में जुटी ....मामला कमला मार्केट थाना इलाके की है ।

रामलीला ग्राउंड के पास शास्त्री पार्क में शनीवार सुबह पार्क में लोगो की नजर एक लाश पड़ी, तभी इलाके में सनसनी  फैल गई , लोगो ने तुरत पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद मौके पर पहुँचे पुलिस औऱ क्राईम टीम के जाँच के में पता चला की मरने वाला शख्स एक MCD का कर्मचारी है औऱ उसका बदमाशो ने देर रात को पीट-पीट कर हत्या की है ...शव के उपर गहरे कई चोट के निशान भी पाये गये है ...मृतक का चंद्रभान है जो रामलीला ग्राउंड के पास ही रहता है ...उसके परिवार के लोगो का कहना है कि चंद्रभान रात को खाना खाने के बाद पार्क में  टहलने गया था ...देर रात तक जब नही लौटा तो उसके परिवार के लोगो ने आस-पास के इलाको में खोज भी की थी ..

 जगदीश मृतक का भाई :(रात को खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकला था काफी देर तक न लौटने के बाद , घर के सभी लोगो नें आस-पास में ढूढ़ा भी, हमें सुबह पार्क में डेडबाड़ी मिलने की खबर मिली है ।)

पार्क में इस तरह एक शख्स की  ह्त्या को लेकर इलाके के लोगो में भी काफी दहसत फैल गया है ...इलाके के लोगो का कहना है कि कुछ दुरी पर यहा थाना है उसके बावजूद भी पार्क में शरारती तत्व और बदमाशो का जमावड़ा लगा रहता है ...और पुलिस कुछ नही करती ...हो सकता है बदमाशो ने रात को अकेला देख चंद्रभान से लूट-पाट की कोशिश की हो और जिसका विऱोध करने पर उसकी हत्या की गई हो ...वही पुलिस किसी जाती दुश्मनी का भी अंदेशा  जता रही है ...और जाँच की बात कर रही है ...।

आलोक कुमार, डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रीक :(चंद्रभान नाम है MCD का कर्मचारी है , किसने इसकी ह्त्या की है जाँच चल रही है)
बाईट   -राकेश , स्थानिय निगम पार्षद ( यहाँ पार्क में बदमाशो का जमावड़ा लगा रहता है पुलिस कुछ नही करती है , हो सकता है लूट-पाट की कोशिश में विरोध करने पर इसकी हत्या कर दी गई हो ..)

स्थानिय लोगो के अनुसार इस पार्क में पहले भी कई बार लोगो से लूट-पाट की कोशिश हो चुकी है और इससे पहले एक और शख्स की हत्या भी ...इलाके में MCD के इललौता पार्क होने के कारण लोग यहाँ टहलने आते है पर यहाँ कोई गार्ड का व्यवस्था नही है ...और नही पुलिस पेट्रोलिंग करती है ...इस वारदात के बाद लोगो के दिलो में काफी खौफ बैठ गया है    

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली 

Copyright @ 2019.