राष्ट्रीय (07/07/2013) 
बीएसएफ द्वारा उत्तराखंड बाढ़ पीडि़तों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में रूपये 10 करोड़ दान
 सुभाष  जोशी , महानिदेशक, बीएसएफ ने आज देहरादून में उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री  विजय बहुगुणा से  उनके कार्यालय में मुलाकात की  तथा उत्तराखंड में बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष , उत्तराखंड के लिए रूपये 10 करोड का ड्राफट दिया । यह बीएसएफ द्वारा तय की गई राहत योजनाओं में से पहला कदम है।
 
     बीएसएफ इस प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त गाॅवों में से 05 गाॅव - कालीमठ, काबीलता, कोटमा, सानसू और चिलौेण्ड तथा उनके आस पास के क्षेत्र को गोद लेगी और उनमें रूपये पाच करोड़ की धनराशि  खर्च कर दीर्घकालिक आधार पर  राहत, पुर्नवास एंव पुनर्निर्माण कार्य के हर सम्भंव प्रयास करेंगी । बीएसएफ  इन राहत कार्याे को सुचारू रूप से चलाने के लिए गुप्तकाशी  में अपना प्रशासनिक आधार स्थापित करेंगी तथा इन राहत कार्यो को  राजकुमार नेगी, कमाण्डेंट के नेतृत्व में,  100 से अधिक बीएसएफ के कार्मिकों द्वारा किया जाएगा।  बीएसएफ इस राहत कार्य को तीन माह तक चलायेगी और  इस राहत कार्य का प्रथम चरण  दिनांक 08 जुलाई 2013 से शुरू होगा । 
महानिदेशक, बीएसएफ की अनूठी पहल के तहत उत्तराखंड पुलिस के 14 बहादुर कार्मिक जिन्होंने  इस आपदा-बचाव कार्य के दौरान अपने प्राणों की आहूति दी है, उनके परिवार को राहत पहुचाने के लिए रूपये 70 लाख की धनराशी  का ड्राफट्  सुभाष  जोशी  द्वारा श्री सत्यव्रत, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड को दिया गया।
बीएसएफ ने एक और कदम उठाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उत्तराखंड के बाढ़ग्रस्त इलाको के युवाओं को बीएसएफ के डोईवाला कैम्प में पूर्व भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है, जिससे उनको केन्द्रीय सास्त्र पुलिस बलों में भर्ती होने में सहायता मिल सकेगी ।
Copyright @ 2019.