राष्ट्रीय (08/07/2013) 
पांच स्मार्टफोन उतरेंगे इस हफ्ते बाजार में
 इस हफ्ते में कम से कम 5 सुपर स्मार्टफोन बाजार में आएंगे, जिनमें से 2 फोन ऐसे होंगे जो डिजिकैम का धंधा चौपट करने की नीयत से बाजार में उतर रहे है।
 सोमवार को माइक्रोमैक्स बजट सेगमेंट में अपनी हिट स्मार्टफोन सीरीज कैनवस का अगला इंस्टॉलमेंट - कैनवस 4 बाजार में उतारेगा। उम्मीद है कि कैनवस 4 13 मेगापिक्सल कैमरा, तगड़े प्रोसेसर और जबरदस्त रेजलूशन वाली टचस्क्रीन के साथ आएगा। इसकी कीमत 16000-18000 रुपये के करीब रहने की उम्मीद है। कैनवस 4 अपने वैल्यू ऑफ मनी क्वोशंट की वजह से 20000-25000 रुपये सैमसंग, सोनी जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन को तगड़ी चुनौती देगा।
मंगलवार यानि 9 जुलाई को सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस4 सीरीज में 3 नए फोन जोड़ेगा। जिनमें होगा गैलेक्सी एस4 का छोटा और सस्ता वर्जन - सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी, जो उन ग्राहकों के लिए होगा, जो 25000-30000 रुपये की प्राइस रेंज में बेहतरीन फोन चाहते है। एस4 मिनी के साथ सैमसंग अपना गैलेक्सी एस4 एक्टिव फोन भी बाजार में उतार सकता है, जो खासतौर से सोनी के रफ एंड टफ स्मार्टफोन एक्सपेरिया जेड को सीधी टक्कर देगा। गैलेक्सी एस4 एक्टिव डस्ट और वॉटर रेजिस्टंट होगा।
लेकिन, सैमसंग का सबसे बड़ा लांच होगा - गैलेक्सी एस4 जूम, जो दुनिया का पहला ऑप्टिक जूम वाला कैमराफोन है। ये 16 मेगापिक्सल और 10 गुना ऑप्टिक जूम के साथ डिजिकैम को सीधी तरह से टक्कर देगा। साथ ही, नोकिया के 41 मेगापिक्सल वाले कैमराफोन - नोकिया प्यूरव्यू 808 को भी इससे काफी कॉम्पिटिशन मिलेगी।
गैलेक्सी एस4 जून का जवाब नोकिया ने भी देने की तैयारी कर ली है, अपना नोकिया ईओएस ट फोन उतारने की तैयारी कर के। इस कैमराफोन के फीचर्स को नोकिया बड़ी शिद्दत से छुपा रहा है। लेकिन, इतना तय है कि नोकिया के इस नए फोन में कुछ तो ऐसा होगा, जिससे बाकी कैमराफोन बनाने वाली कंपनियों के पसीने जरूर छूटेंगे। नोकिया अपने इस फोन का ऐलान गुरुवार यानि 11 जुलाई को न्यूयॉर्क में करेगा।
Copyright @ 2019.