राष्ट्रीय (11/07/2013) 
एसएसपी ने पुलिस अफसरों से की समीक्षा कहा -रमजान व कांवड के दौरान सर्तकता बरतें
मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने मंगलवार को जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक में कांवड व रमजान माह में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिसलाईन के मनोरंजन कक्ष में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराधों की समीक्षा की। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि रमजान और कांवड़ मेला एक साथ सम्पन्न होना है। सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के बारे में पूरी जानकारी कर लें और कांवडि़यों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम करें। उन्होंने रमजान के बारे में भी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न होने पाये। सभी पुलिस अधिकारी अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतेंगे। एसएसपी ने जनपद में बढ़ रही लूट की वारदातों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि लूट जैसी कोई वारदात न होने पाये। सभी थाना प्रभारी देर रात तक मुख्य मार्गों पर गश्त करें।
बैठक में एसपी क्राईम कल्पना सक्सेना, एसपी सिटी राजकमल यादव, सीओ सिटी संजीव कुमार वाजपेयी, सीओ सदर कर्मवीर सिंह सहित पुलिस व एलआईयू के अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright @ 2019.