राष्ट्रीय (13/07/2013) 
डांस शोज में भी नजर आये सामाजिक और गंभीर मुद्दे ..
दिल्ली के आज़ाद भवन में वी कोरस डांस एकेडमी के बैनर तले एक डांस कोम्प्तिसन का आयोजन किया गया ...जहां बच्चों और शादी शुदा महिलाओं ने जैम कर नए नए गानों पर डांस किया और सबकी जैम कर तालियाँ बटोरी ...इस आयोजन में मुख्या आकर्षण का केंद्र बनी बच्चियों की एक ख़ास डांस परफोर्मेंस जो की उन मुद्दे पर थी जिससे आज का समाज जूझ रहा है ....कार्यक्रम में टीम अन्ना की सदस्य सुनीता गोदारा भी मौजूद थी जिन्होंने बच्चो के हुनर को खूब सराहा और कहा की अगर वह एशियन चेम्पियन न होती तो एक डांसर जरुर होती ...
दिल्ली जैसे शहर में पिछले कुछ दिनों में जिस तरह महिलाओं के साथ हो रहे अत्त्याचार और बलात्कार जैसे मामलों में काफी इजाफा हुआ ...उसका असर हर कहीं देखा जा सकता है ..अब तो डांस शो में भी इन मुद्दों को ही केंद्र बनाया जा रहा है ...शनिवार दिल्ली के आज़ाद भवन में हुए डांस कोम्प्तिसन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जहां बच्चों ने डांस के माध्यम से महिला उत्पीडन ..बलात्कार पर रोक ... लड़कियों को बहार निकलने की आज़ादी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाये गए और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया ...इन मुद्दों से पिछले काफी समय से जुडी अन्ना टीम की सदस्य सुनीता गोदारा ने भी सभी की जम कर तारीफ की और उनका ये बी भी मानना है की इस तरह से बच्चे भी समाज को महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों से जागरूक करने में एक अहम् भूमिका निभा रहे है
समास में लगातार बढ़ रही बुराइयों को बच्चे समझ रहे है पर आज भी नाबालिग बच्चियों को लोग हवस का शिकार बना रहे है आज भी महिलाएं अत्याचार झेल रही है ...ये बच्चे डांस के माध्यम से समास को सीख देते है की जब हम समझ सकते है तो आप क्यों नहीं ...? जरूरत है समाज में एक बड़े बदलाव की जिसके लिए आज हर कोई लड़ रहा है चाहे बड़ा हो बुजुर्ग हो या फिर ये डांस करते बच्चे ..

Copyright @ 2019.