राष्ट्रीय (21/07/2013) 
यूपी में बीएसपी नेता की हत्या
यूपी के आजमगढ़ के जीयनपुर कस्बे में पूर्व विधायक और बीएसपी नेता सर्वेश सिंह उर्फ सीपू की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। गुस्साए लोगों ने वज्र वाहन और जीयनपुर कोतवाली में खड़ी करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग किया। जिससे मची भगदड़ में कई लोग घायल भी हो गए। अपराधियों ने बीएसपी नेता सर्वेश सिंह की दिनदहाड़े जीयनपुर में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। मोटरसाइकिल पर आए 3 अपराधियों ने सुबह 10 बजे के करीब वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों की गोलीबारी में सर्वेश सिंह के गनर की भी मौत हो गई। अपने नेता की सरेआम दिनदहाड़े हुई हत्या की कड़ी निंदा करते हुए बीएसपी ने लचर हो रही कानून व्यवस्था को लेकर यूपी सरकार पर हमला बोल दिया। सियासत और जुर्म के गठजोड़ के लिए बदनाम यूपी का पूर्वांचल इलाका सियासी और व्यक्तिगत दुश्मनियों को खूनी शक्ल देने के लिए भी कुख्यात रहा है। ये एकबार फिर आजमगढ़ में बीएसपी नेता की हत्या से साबित हो गया है, साथ ही इस हत्या ने ये भी साबित कर दिया है कि यूपी में अपराधी कितने बेखौफ और बेलगाम हैं। उन्हें न कानून का डर है और न ही सरकार का, सरकार और पुलिस चाहे अपराधियों पर लगाम लगाने के कितने भी दावे करे। तकरीबन हर रोज वारदातों को अंजाम देते अपराधी तो राज्य में गुंडाराज होने का ही दावा कर रहे हैं।
Copyright @ 2019.