राष्ट्रीय (22/08/2013) 
बेटियां नहीं बचाई तो कहानियों में ही सिमट जाएगा रक्षाबंधन : दाती महाराज
बेटियां नहीं बचाई तो कहानियों में ही सिमट जाएगा रक्षाबंधन पर्व : दाती महाराज
पाली आलावास स्थित गुरुकुल में महामंडलेश्वर दाती मदन महाराज के सानिध्य में छात्रावास के विद्यार्थियों ने रक्षा बंधन का पर्व मनाया। कार्यक्रम दाती महाराज ने कहा कि ने कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार बहन व भाइयों के पवित्र रिश्ते के लिए मनाया जाता है। उन्होंने बेटी बचाओ अभियान के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि अगर अब भी इस श्रृष्टि पर बेटी को नहीं बचाया गया तो, आने वाले समय में रक्षाबंधन का पर्व केवल कहानियां व कथा में सिमट कर रह जाएगा। उन्होंने देश के सभी भाईयों से अपील करते हुए कहा कि जब बहन कलाई पर हमारे उज्जवल भविष्य व जीवन की रक्षा को लेकर रक्षा सूत्र बांध देती है, तो उनकी पग-पग पर रक्षा करने का दायित्व भी हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं से तालियां बटोरी। इस मौके पर अजय चौपड़ा, अजय राठी, उमेश त्यागी, बीके सिंह, नीरज यादव, सचिन जैन, जयसिंह सोकड़ा, डॉ. हजारीमल, डॉ. देवेंद्र चौधरी, राकेश गुप्ता, रामपाल, आलावास गुरुकुल निर्देशिका मां श्रद्धा व मां ध्यान सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
Copyright @ 2019.