राष्ट्रीय (22/08/2013) 
फर्जी विडियो से खफा हैं बिग बी
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मोदी की तारीफ में यूट्यूब पर डाले गए एक वीडियो से खासे नाराज हैं। इस वीडियो में बिग बी की आवाज है। बिग बी ने ट्वीटर के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की। दरअसल यू ट्यूब पर डाले गए इस वीडियो के जरिए ये संदेश जा रहा है कि अमिताभ बच्चन मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं। लेकिन बिग बी ने खुद को इस वीडियो से दूर रखते हुए इसे नकली करार दिया है। देर रात बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, नकली!! नकली!! नकली!! मेरे साथ हुई इस गैरकानूनी हरकत से मैं हैरान और नाराज हूं। बिग बी यही नहीं रुके। अपने अगले ट्वीट में उन्होंने इस मामले में पूरी सफाई पेश की। बिग बी ने लिखा। प्यारे दोस्तों, साल 2007 में मैं टाइम्स ऑफ इंडिया के लीड इंडिया अभियान से जुड़ा था। जिसमें हमने देश के गौरव का गुणगान किया था। लेकिन किसी ने उसी अभियान से जुड़ी मेरी आवाज और टेक्स्ट का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया है, जिसमें ऐसी तस्वीरें लगाई गई हैं जिससे जाहिर होता है कि ये गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार है। बिग बी ने इस फर्जी वीडियो को बनाने वाले और इसे यूट्यूब पर डालने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही इसे यूट्यूब से हटाने के लिए भी कहा है। विवादित वीडियो को जीतेगा भारत नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है इस अकाउंट से अब तक सिर्फ यही एक वीडियो डाला गया है। उधर, मोदी ने भी ट्वीट कर फर्जी वीडियो अपलोड करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
Copyright @ 2019.