राष्ट्रीय (23/08/2013) 
जम्‍मू और कश्‍मीर के छात्रों ने राष्‍ट्रपति से मुलाकात की
जम्‍मू और कश्‍मीर की सुरू और झंस्‍कार घाटी के 20 छात्रों के दल ने 21 अगस्‍त 2013 को राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। 
छात्रों को संबोधित करते हुए, राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह इस बात पर बल देना चाहेगें कि भले ही देश के विभिन्‍न क्षेत्र उनकी विभिन्‍न संस्‍कृतियों, परंपराओं, संगीत, नृत्‍य, कला और साहित्‍य की दृष्टि से अत्‍यंत जुदा प्रतीत होते हों तथापि हम सभी अपने साझे इतिहास और भविष्‍य से बधे हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि यह हमारी विविधता देश की विरासत को समृद्ध बनाती है। राष्‍ट्रपति ने यह विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि छात्र इस दौरे से अत्‍यंत लाभांवित होगें। उन्‍हें देश में विभिन्‍न भाषाओं के बोलने वालों से मिलने का मौका तथा विभिन्‍न क्षेत्रों में की जा रही प्रगति को जानने का अवसर भी मिलेगा। 

Copyright @ 2019.