राष्ट्रीय (15/09/2013) 
विकास कार्यों को लेकर तिलमिलाए सिद्धू

नवजोत सिद्धू और सरकार के बीच आरोप प्रत्योप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा..... नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सी एम से पत्र लिख कर पूछा था कि अमृतसर के विकास में लगाया जाने वाला पैसा और कस्बों के लिए क्यों ट्रांसफर किया गया। सिद्धू मीडिया के साथ उन जगहों का दौरा करने भी गए जिन जगहों के विकास के लिए सिद्धू सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वहां पर काम शुरू नहीं किया गया। सिद्धू द्वारा मीडिया के साथ सालिड वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट और सिटी बस सेवा वाले स्थलों का दौरा किया गया और सरकार से जवाब मांगा कि उनके शेहर में विकास कार्य क्यों रोके गए हैं। सिद्धू के दौरे की खबर मिलते ही लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रेस नोट जारी कर दिया गया के सिटी बस सेवा अगले दो महीनो में शुरू हो रही है और सालिड वेस्ट मनेजमेंट प्लांट के टेंडर भी 23 सितम्बर को लगा दिए जायेंगे। इस बारे में जब अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर से बात की गयी तो उन्होंने कहा के सरकार द्वारा विकास कार्य जारी हैं और उनके द्वारा दिए गए ब्यान में किसी भी तरह की राजनीति या दबाव नहीं है।
Copyright @ 2019.