राष्ट्रीय (15/09/2013) 
हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी
हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित रैली में नरेंद्र मोदी पहुंचे। इस दौरान मोदी ने सीधे- सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोला...। मोदी ने सैनिकों का मसला उठाते हुए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 10 साल से देश में निराशा का माहौल है, लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। मोदी ने कहा कि सरकार वन पेंशन वन रैंक पर श्वेत पत्र जारी करे...। इसके अलावा उन्होंने देश में वोट बैंक की राजनीति पर भी हमला बोला और इसके लिए राजनीतिक दलों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए कुछ पार्टियों ने सेना को भी संप्रदाय में बांटने की कोशिश की। नसीहत भरे अंदाज में मोदी ने कहा कि राजनेताओं को अगर सेक्युलरिज्म सीखना है, तो वो देश के सैनिकों से सीखें। उन्होंने कहा कि देश की जनता दूध में दरार डालने वालों को कभी मांफ मत करना। इस दौरान उन्होंने सरकार पर सेना की उपेक्षा का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार सेना की फिक्र नहीं बल्कि टेंडर की फिक्र रहती है। इस रैली से उन्होंने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया है। मोदी ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि अगर लड़ाई लड़नी है तो वो भूख, अशिक्षा, गरीबी और अंधभक्ति के खिलाफ लड़े।

Copyright @ 2019.