राष्ट्रीय (20/09/2013) 
अफगानी प्याज कम करेगा आंसू !
प्याज के पंख लगे तो वो 70 के पार पहुंच गया...लेकिन अब इसकी उड़ान पर लगाम लगाने की तैयारी शुरु हो गई है...पाकिस्तान, चीन और मिस्र के बाद देश की मंडियों में अफगनिस्तान से भी प्याज की आवक शुरु हो गई है....अफगनिस्तान से प्याज की पहली खेप पाकिस्तान के रास्ते अटारी सीमा पारकर अमृतसर पहुंची...अटारी सीमा पर बने गोदाम में प्याज से भरे 19 ट्रक पहुंच चुके हैं...इस प्याज की मात्रा करीब 400 टन है...ये प्याज एक दो दिन में पंजाब, जम्मू और दिल्ली की मंडियों में भी पहुंच जाएगा... जिससे उम्मीद की जा रही है कि प्याज की कीमतों में 10 रुपए से लेकर 15 रुपए तक गिरावट हो सकती है....भारतीय व्यापारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में अफगनिस्तान से भारी मात्रा में प्याज भारत पहुंचेगा... सीमा पार प्याज से भरे कई ट्रक भारत आने के इंतजार में है... इस महीने के अंत तक करीब 50 हजार बोरी प्याज भारत पहुंचने की उम्मी
Copyright @ 2019.