राष्ट्रीय (11/10/2013) 
आंध्र प्रदेश में जारी हड़ताल और सीमांध्र में गहराए बिजली संकट
तेलंगाना के गठन को लेकर आंध्र प्रदेश में जारी हड़ताल और सीमांध्र में गहराए बिजली संकट से हालात बिगड़ते जा रहे हैं---आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले को वापस लिए जाने की मांग को लेकर---हैदराबाद में भूख हड़ताल कर रहे वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी को पुलिस ने अनशन स्थल से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया है---तो नई दिल्ली के आंध्र भवन में अनशन पर बैठे टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को जबरन आरएमएल में एडमिट कराया गया है---इस दौरान चंद्र बाबू नायडू के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प और धक्का मुक्की हुई...वहीं टीडीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने एंबूलेंस को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की...चंद्रबाबू नायडू मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार तेलंगाना राज्य के गठन पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाए
Copyright @ 2019.