राष्ट्रीय (11/10/2013) 
ठियोग अस्पताल में नए खण्ड का निर्माण किया जाएगा-वीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ठियोग नागरिक अस्पताल के पुराने खण्ड के स्थान पर नए खण्ड का निर्माण किया जाएगा और इसे मुख्य अस्पताल भवन के साथ जोड़ा जाएगा।
श्री वीरभद्र सिंह ने यह घोषणा ठियोग में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए की। मुख्यमंत्री रामपुर बुशैहर जाते हुए कुछ समय के लिए ठियोग रूके थे। ठियोग पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।मुख्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में उन्होंने ठियोग के नए बस अड्डे की आधारशिला रखी थी और इस बस अड्डे का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठियोग बाजार में यातायात के दबाव को कम करने के लिए एक बाईपास मार्ग का निर्माण भी किया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और ग्रामीण मार्गों के रखरखाव को समुचित प्राथमिकता प्रदान की जा रही है ताकि किसानों एवं बागवानों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी वर्षा के बावजूद सभी मार्गों को खुला रखा गया, जिससे सेब और सब्जियां समय पर देश की विभिन्न मण्डियों में पहुंच पाई। किन्नौर जिला जहां भारी बारिश, भू-स्ख्लन और बादल फटने की घटनाओं के कारण काफी नुकसान हुआ था, में भी युद्ध स्तर पर प्रयास कर सड़कों को खोला गया। उन्होंने कहा कि बे-मौसमी सब्जियों का उत्पादन ग्रामीण आर्थिकी के लिए विशेष तौर पर लाभदायक सिद्ध हो रहा है और बे-मौसमी सब्जियों के उत्पादन में ठियोग मुख्य रूप से योगदान दे रहा है। राज्य सरकार किसानों को प्रदेश में बेहतर विपणन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है ताकि उन्हें अपने उत्पाद के समुचित दाम मिल सकें। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि ठियोग क्षेत्र की सब्जियां देश के अन्य भागों के साथ-साथ पाकिस्तान तक निर्यात की जा रही है। सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह, हिमाचल प्रदेश खेल, संस्कृति एवं पर्यावरण संघ के अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला एवं किन्नौर एपीएमसी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सतान, अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Copyright @ 2019.