राष्ट्रीय (17/10/2013) 
महंगा हुआ राजधानी, दुरंतो और शताब्दी का सफर
रेल यातायात में सफर करना आज से महंगा हो गया है... राजधानी, दुरन्तो और शताब्दी ट्रेनों में कैटरिंग चार्ज दो से चार प्रतिशत बढ़ा दिया है... यही नहीं जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक कराई है... उन्हे भी ट्रेन में टीटीई को अतिरिक्त किराया अदा करना होगा.... रेल मंत्रालय के मुताबिक... राजधानी और दूरंतो के किरायों में 0.83 से लेकर 4.77 फीसद तक की बढ़ोतरी की गई है... वहीं इन ट्रेनों में कांबो मील का नया कॉन्सेप्ट शुरू किया गया है.... जिन ट्रेनों में दोपहर और शाम का खाना मिलता है.... उनमें यात्री दोनों के बीच का कांबो मील चुन सकते हैं....
Copyright @ 2019.