राष्ट्रीय (23/10/2013) 
गुड़गांव में बैंक्विट हॉल का सच,सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
गुड़गांव में मौजूद बैंक्विट हॉल प्रदेश सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं...शहर में ऐसे तो सैकड़ों की संख्या में बैंक्विट हॉल मौजूद है...लेकिन सरकार की तरफ से मान्यता महज गिने-चुने बैंक्विट हॉल को मिली है...बाकी तमाम हॉल गैरकानूनी है...जो कि बिना सरकारी परमिशन के ही चल रहे हैं...ये खुलासा हुआ है आरटीआई के जरिए...अब प्रशासन ने भी ऐसे हॉल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया है...नगर निगम ने शहर बैक्विंट हॉल मालिकों को नोटिस भी थमा दिया है
Copyright @ 2019.