राष्ट्रीय (23/10/2013) 
कांगड़ा के आसमान में इंसानी परिेंदे, 24 अक्टूबर से शुरु हो रही पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता
कांगड़ा के आसमान में अभी से ही इंसानी परिंदों ने उड़ाने भरनी शुरु कर दी है...आज से ठीक दो दिन बाद यहां पहली बार पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप प्रतियोगिता शुरु होगी...जिसमें 33 देशों के 100 पायलट हिस्सा लेंगे...बिलिंग घाटी में आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक 171 पायलटों ने एप्लीकेशन दिया है...मौसम का मिजाज अच्छा है...इसलिए यहां पहुंचे पायलट आखिरी दो दिनों के दौरान जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं....यूरोप से पहली बार आए पायलट बीड की खूबसूरती का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं...वहीं प्रतियोगिता के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है...प्रतियोगिता के दौरान हेलीकॉप्टर के अलावा 25 पर्वतारोहियों के दल को तैनात किया जाएगा..इसके अलावा एंबुलेंस और डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे
Copyright @ 2019.