राष्ट्रीय (23/10/2013) 
पूर्वविधायक प्रतिभासिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग मिले कलेक्टर से
रमेश सर्राफ झुंझुनू,राजस्थान

युकां के प्रदेश उपाध्यक्ष पर पिस्टल दिखाकर मारने की धमकी देने का आरोप

झुंझुनू, 23 अक्टूबर। राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के छोटे भाई डॉ.राजपाल शर्मा पर पिस्टल दिखाकर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप नवलगढ़ टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जमालुद्दीन ने लगाया गया है। इस संदर्भ में पूर्व विधायक प्रतिभासिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने बुधवार रात को जिला कलेक्टर डॉ.आरूषि मलिक से मुलाकात की और उन्हें घटना के बारे में बताया।
डॉ.मलिक को जानकारी देते हुए बताया गया कि जमालुद्दीन जब चूरू में आयोजित राहुल गांधी की सभा में हिस्सा लेने जा रहा था तो मंडावा के आगे बिसाऊ रोड पर डॉ.राजपाल शर्मा ने अपनी स्कॉर्पिओ गाड़ी आगे लगाकर उससे गाली गलौच की और पिस्टल से जान से खत्म करने की बात कही। इस दौरान जमालुद्दीन के साथ वासिन, मुकेश, नेमीचंद आदि भी थे। मौके को भांपते हुए जमालुद्दीन ने वहां कोईप्रतिक्रिया नहीं दी और वहां से आ गया। इसी प्रकार पार्षद असलम खान तथा विजेंद्र सैनी ने भी एक अन्य शिकायती पत्र जिला कलेक्टर को देते हुए बताया कि जब वह चूरू रैली में भाग लेकर वापिस लौट रहा था तो कुहाड़ू के पास डॉ.राजपाल ने उसे रोका और गाली गलौच की। इस मामले में जिला कलेक्टर से कार्रवाईकी मांग की है।
वहीं नवलड़ी निवासी सुमेरसिंह रणवां ने उपखंडअधिकारी नवलगढ़ को एक ज्ञापन देकर चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा की शिकायत की है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि बुधवार को डॉ. शर्मा अपने कार्यालय के सामने से सैंकड़ों वाहनों का काफिला लेकर चूरू गए। इन वाहनों पर रंग बिरंगे फ्लैक्स लगा रखे थे। साथ ही वाहनों पर झंडे व राजकुमार के पोस्टर लगे हुए थे। वाहनों की भीड़ एकत्रित कर चुनाव आयोग की तोहिन की गईहै तथा आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गईहै।
लोगों का मानना है कि यह सब नवलगढ़ से कांग्रेस टिकट को लेकर हो रहा है। चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा नवलगढ़ से वर्तमान में विधायक हैं, पिछला विधानसभा चुनाव बसपा की टिकट पर प्रतीभा सिंह को हरा कर जीता था फिर कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बन गया था । अब डॉ. राजकुमार शर्मा कांग्रेस की टिकट का प्रबल दावेदारी कर रहा है वहीं गत चुनाव में पराजित प्रती सिंह पुन: टिकट की जुगाड़ में लगी है यह पूरा घटनाक्रम टिकट को लेकर हो रहा है।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा का कहना है कि राजनैतिक बौखलाहट के कारण झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। सब झूठहै। जो भी आरोप लगा रहे हैं वे बेबुनियाद है।
झुंझुनू की जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आरूषि मलिक का कहना है कि शिकायतें मिली है, मामले की जांच करवा लेंगे। कानून अपना काम करेगा। इसके लिए मैं आश्वस्त करती हूं।

Copyright @ 2019.