राष्ट्रीय (23/10/2013) 
राहुल गांधी की सुरक्षा के नाम पर खाली कराए गए मकान!
रमेश सर्राफ झुंझुनू,राजस्थान 9414255034

झुंझुनू, 23 अक्टूबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निर्देशित किया था कि उनके दौरे से आम जन को कोई परेशानी नहीं उठाना पड़े व यातायात नहीं रोका जाये वहीं चूरू की मिटिंग में जाते वक्त झुंझुनू में राहुल गांधी यात्रा के दौरान सुरक्षा के नाम पर आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यही नहीं अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को भी जिल्लत का सामना करना पड़ा।
झुंझुनू हवाई पट्टी को स्पेशल प्रोटक्शन गु्रप ने सुरक्षा के नाम कई नियम कायदे बना दिए। यहां तक की उनकी सुरक्षा अधिकारियों ने हवाई पट्टी के पास बने मकानों तक को खाली करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक हवाईपट्टी के पास के कई मकानों में रहने वाले लोगों को तो बुधवार सुबह ही मकानों से रवाना कर दिया गया। जिसके कारण वहां पर ताले लटके हुए मिले । वहीं जिन मकानों से लोग बाहर नहीं गए तो उन्हें मकानों के अन्दर बंद कर दिया गया और बाहर नहीं आने दिया गया। मकानों में पुलिस जाब्ता लगा दिया गया। हालात तो तब जाकर और भी बिगड़ गए, जब पासधारी लोगों को भी वापिस जाना पड़ा। सवाल खड़ा होता है कि जब पास जारी किए गए थे, तो उन्हें हवाई पट्टी में जाने से क्यों रोका गया। लेकिन स्थानीय अधिकारी लाचार नजर आए तो एसपीजी वालों की पूरी राठौड़ी दिखाई दी। 
जब दिल्ली से राहुल गांधी झुंझुनू आने वाले थे तो झुंझुनू उपखंडअधिकारी की गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया। वहीं जब राहुल गांधी चूरू से वापस  झुंझुनू आए तो उससे पहले नगर परिषद आयुक्त हवाईपट्टी में जाने के लिए पहुंचे तो उन्हें भी रोक दिया गया। इन सभी सुरक्षा व्यवस्था से एसपीजी के सुरक्षाकर्मियों ने राहुल गांधी की सुरक्षा की महत्वता को चाहे बढ़ा दिया हो, लेकिन आमजन के मन में बैठे राहुल की सादगी के मुखौटे को जरूर झुंझुनू के लोगों और कांग्रेसियों के मन से उतार दिया है।
हवाई पट्टी में प्रवेश पर रोके जाने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. माधवानंद सारस्वत ने मीडिया के सामने अपनी भड़ास निकाली।उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के जमाने के कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को देखने के लिए पहुंचे।लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है।जिससे लगता है कि राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से ज्यादा अपने करीबीयों से ही खतरा है।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने दिल्ली से आने के बाद हवाईपट्टी पर बने विजिटर रूम में चंद मिनट आराम किया और चाय पीने के बाद वे मुख्यमंत्री सहित अन्य मौजूद कांग्रेसियों से क्षेत्रके बारे में पूछा। उन्होंने शेखावाटी के अलावा जाटों के इतिहास के बारे में जानकारी ली और कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। 

Copyright @ 2019.