राष्ट्रीय (24/10/2013) 
मशहूर गायक मन्ना डे का निधन
जाने माने मशहूर गायक मन्ना डे की लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया...वो 94 साल के थे...मन्ना डे ने करीब 4000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाद दी....बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे...मन्ना डे ने अंतिस सांस बैंगलुरु में ली...मन्ना डे ने हिंदी, बांग्ला सहित कई भाषाओं में गाने गाए थे...मन्ना डे के करियर की शुरुआत 1942 में फिल्म तमन्ना से हुई थी...मन्ना जे का जन्म 1 मई 1919 को हुआ था...दादा साहब फालके पुरस्कार सहित पद्मश्री, पद्म विभूषण पुरस्कारों से भी सम्मानित थे मन्ना डे.
Copyright @ 2019.