राष्ट्रीय (24/10/2013) 
लोकतंत्र का असली मालिक जनता ही होता है - तेजस्वी
लोकतंत्र का असली मालिक जनता ही होता है और हम उसी मालिक से इंसाफ व आषीर्वाद के आष में पुरे बिहार का जिलावार दौरा कर रहा हुं। इस दौरा का मुख्य उद्देष्य पार्टी को एकजुट रखना एवं संप्रदायिक ताकतों के मंसुबों को बिफल करना है। उक्त बातें लालू प्रसाद के लाल सह युवा राजद के नेता तेजस्वी यादव ने स्थानीय निरीक्षण भवन में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि भाजपा में दो धाराऐं काम कर रही है, जिसमें पहला आडवाणी ही का और दुसरा नरेन्द्र मोदी जी का है और बिहार में पहला का नीतीष जी तो दुसरे धड़ा का मोदी जी नेतृत्व कर रहें है। इन दोनों का मकषद है कि येनकेन प्रकारेण भाजपा को सत्ता के षिखर तक पहुचाना। भाजपा जदयू की दोस्ती आज भी बरकरार है। इसका उदाहरण नीतीष जी और आडवाणी जी का दिल्ली में हालिया मुलाकात से लिया जा सकता है। आज दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर अल्पसंख्यकों का बोट को बांटना मात्र है। लेकिन इन दोनों के बीच पक रही खिचड़ी से जनता अच्छी तरह वाकिफ है व इनके किसी भी झांसे में नहीं आऐंगें और उनका ख्याली पलाॅव दिल में ही दब कर रह जायगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता माननीय लालू जी गरीब गुरूआ, बंचितों, दबे कुचले, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की लड़ाई प्रखड़ता से लड़ते रहे हैं लेकिन उन्हें साजिष के तहत मुद्दई को अभियुक्त बनवाकर फंसा दिया गया। एक सवाल के जववा में तेजस्वी ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नही पड़ेगा हां कार्यकत्र्ता गुस्से में जरूर है। हमें न्यायपालिका पर पुरा भरोषा है, हमें न्याय जरूर मिलेगा लालु जी बड़ी होकर जल्द आपके बीच होंगें। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अदालत तो जनता की अदालत होती है एवं जनता ही जनतंत्र का असली मालिक भी होता है और हम उनके अदालत में भी जा रहा हुं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि भाजपा- जदयू छोड़कर सभी धर्म निर्पेक्ष दल एक जुट होकर लड़ें। अगर ऐसा हुआ तो देष को बांटने बाले तथा धर्म की आड़ में रोटी सेंकने वाले उन्मादियों को कड़ाड़ा जवाव दिया जा सके और भविष्य में कभि सर न उठा सके। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जो गलती हमसे हुई उसे सुधारना चाहता हुं। कौन कहां से लड़ेगें इसके लिए हमारे नेता गण मिल बैठकर तय करेंगे लेकिन युवाओं एवं अकलियतों को उचित सम्मान जरूर मिलेगी। इस मौके पर काफी संख्या में प्रांतीय व स्थानीय नेता मौजूद थे।


Copyright @ 2019.