राष्ट्रीय (24/10/2013) 
आईटीबीपी को 1260 करोड़ देगी सरकार
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए सरकार ने 1260 रुपए दिए हैं...आईटीबीपी के 52वें स्थापना दिवस पर गृह राज्यमंत्री आरपीएम सिंह ने कहा कि आईटीबीपी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए सेवा विस्तार किया जाएगा...अलवर, केरल, भोपाल और पटना में पांच नई बटालियनों की स्थापना कर आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा
शौर्य-दृढ़ता-कर्मनिष्ठा भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने उत्तराखंड त्रासदी और लेह में भूस्खलन में जो अपनी अदम्य साहस और वीरता का जो परिचय दिया था...उसका पुरस्कार आज आईटीबीपी के जवानों को प्राप्त हुआ....गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों को प्रस्शति प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया

तिगड़ी कैंप परेड ग्राउंड में आयोजित आईटीबीपी के 52 वें स्थापना दिवस के भव्य समारोह के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने सलामी ली और पेरड का निरीक्षण किया...परेड की कमान पवन मलिक कमांडेंट ने संभाली थी...आईटीबीपी के जवानों ने अपने सैन्य धुन से सबका मन मोह लिया...गृहमंत्री ने कहा कि सरकार आईटीबीपी के जवानों को आधुनिक हथियारों और सैन्य साजोसामन से लैंस कर दायरा बढ़ाएगी...सरकार ने इसके लिए 1260 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं...आईटीबीके महानिदेशक डॉक्टर महबूब आलम ने कहा कि हमने अपने कर्तव्यों से सबसे बेहतरीन सशस्त्र बल साबित किया है

देश की सीमाओं की सुरक्षा से लेकर, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और हिमालय की चोटी की रक्षा करने वाले आईटीबीपी के जवानों ने उत्तराकंड त्रासदी में फंसे लोगों को बचाने में अपने 15 जाबाजों की सहादत देकर जिस अदमय साहस का परिचय दिया था...उसकी यादें त्रासदी में मारे गए और बचे लोगों के परिवार वालों की जेहन में ताउम्र बनी रहेगी
Copyright @ 2019.