राष्ट्रीय (24/10/2013) 
रेल राज्य मंत्री ने की सेरे पंजाब की की सवारी
रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने अपनी पत्नी डाक्टर अतासी के साथ लोको हेरिटेज पहुंचकर स्टीम इंजन की सवारी का आनंद लिया इस मौके पर उन्होंने कहा की उनकी कोशिश है की हिंदुस्तान की इस धरोवर की रक्षा की जाए तथा देश की जनता को रेल इतिहास का परिचय कराया जाये, इस हेरिटेज को देश व विदेश के पर्यटकों को यहा आकर्षित करने के लिए मंत्रालय इसके लिए और धन उपलब्ध कराएगा,राजस्थान के पर्यटकों को यहाँ लाया जाएगा और उन्हें सभी सुविधाएँ मुहेया करवाई जायेगी, इसको रष्ट्रीय मानचित्र पर ले जाने के लिए रेलवे इतिहास से जुडी सभी जीजे यहाँ लाइ जायेंगी तथा लाइट व साउंड की भी विशेष सुविधा मुहया करवाई जायेगी, इसके लिए सूबे की सरकार से भी सहायता ली जायेगी, इससे राज्य सरकार को भी लाभ होगा,इसके लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जायेगी, उन्होंने रेल मंत्रालयों द्वारा भूमि अधिग्रहण के बाद किसानों को रेवाड़ी की बजाय रोहतक में दि जाने वाली राशीके सवाल पर कहा की यह मुद्दा रेल का नहीं है, रेल मंत्रालय भूमिअधिग्रहण का पैसा राज्य सरकारको दे देता है, वे ही तय करते है कि किसे कहाँ देना है लेकिन् वे किसानों की सहायता जरुर करेंगे, रेवाड़ी जंक्शन तीन डिविजनों में आता है इससे इसका समुचित विकाश नहीं हो पाया,इसपर उन्होंने कहां की यह एक तकनीकी सवाल है, लेकिन मंत्रालय का अभी कोई और नया डिविजन बनाने का कोई विचार नहीं है,राज्य मंत्री ने सेरे पंजाब, इंजन में बैठकर इसका लुत्फ़ लिया जिसने गाँधी माइ फादर, वीर,पार्टीशन,लव आज कल, विराट जैसी फिल्मों में इस इंजन का उपयोग किया गया था,
Copyright @ 2019.