राष्ट्रीय (26/10/2013) 
'BJP में शादी का प्रचलन ही नहीं'
बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और यूपी के सीएम अखिलेश पर हमला क्या बोला...दोनों ही पार्टियों के नेता मोदी के खिलाफ आग उगलने लगे हैं। इन सबसे आगे समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने तो यहां तक कह डाला कि बीजेपी में शादी की प्रथा ही नहीं है...फिर मोदी क्या जाने परिवार क्या होता है। दरअसल, नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में परिवारवाद पर लगातार हमले बोल रहे हैं...।
मोदी पर की गई नरेश अग्रवाल की टिप्पणी पर बीजेपी नेता विजय सोनकर ने कहा है कि राजनीति में कुच मर्यादा कुछ शिष्टाचार होना चाहिेए...सामाजिक नियंत्रण से बाहर नहीं होना चाहिेए...अगर इस तरह कि कोई बातें करता है टिप्पणी करता है तो ये बहुत ही खेद जनक है...ऐसी बातों से से उनका चरित्र उजागर होता है...और मानसिकता बी उजागर होती है... 
नरेश अग्रवाल के बयान पर बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर का कहना है कि जो विरासत की राजनीति करते हैं वो क्या जाने कि सही लोकतंत्र क्या होता है...। 
नरेश अग्रवाल के बयान पर महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा का कहना है कि अगर इतने बुरे शब्द इतना बड़ा नेता लेता है तो ये बहुत ही गलत है और मैं इसके लिए उन्हें नोटिस भी दूंगी...साथ ही जवाब भी मांगूगी...और अगर हो सका तो उन्हें बुलाकर बात करूंगी...उन्होंने जो बारतीय महिला के बारे में कहा है वो बहुत ही गलत है ये न सिर्फ एक महिला बल्कि पूरे देश की महिला का सवाल है...
चारों तरफ से अपने बयान पर घिरे समाजवादी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं का और वो अब भी अपने बयान पर कायम हैं...
Copyright @ 2019.