राष्ट्रीय (26/10/2013) 
गुड़गांव एमबीए स्टूडेंट ने दोस्त संग मिल रची अपनी अपहरण की साजिश
साइबर सिटी की चकाचौंध ने एक एमबीए छात्र को अपराधी बना दिया । पुलिस गिरफ्त में सफेद शर्ट में खड़ा अंकित श्रीवास्तव पूणे के एक नामी संस्थान से एमबीए है । अंकित एमबीए की पढ़ाई पूरी कर यस बैंक में नौकरी भी शुरु किया लेकिन साइबर सिटी के रंगीन माहौल के शौकीन इस शख्स को बैंक की नौकरी रास नहीं आई और अपने पिता से भी ज्यादा अमीर बनने का सपना इसे कर्जवान बना दिया । लगभग 50 लाख कर्ज के बोझ तले दबा अंकित अपने एक दोस्त  मुकेश के साथ मिल अपने  अपहरण की झूठी साजिश रच डाली ।...पुलिस के मुताबिक गुड़गांव के वाटिका सिटी में रहने वाले महेश श्रीवास्तव ने पुलिस को एक लिखित शिकायत दी कि उसके बेटे का अपहरण हो गया है । और अपहरणकर्ता बेटे को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपये मांग रहे हैं । जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठीत कर मामले की तफ्तीश शुरु की । पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके साथी को गुड़गांव के सोहना इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित के पिता ने अपहरण का राज खुलने पर इसे बेहद शर्मनाक बता अपने बेटे के खिलाफ कड़ी कार्वाई की मांग की हैं .....अंकित का पिता गुड़गांव स्थित एक नीजि कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं और हाल ही में फरीदाबाद में अपनी प्रोपर्टी भी बेची हैं ऐसे में अंकित को पता था कि घर में पैसे हैं और उसने अपने अपहरण की साजिश रच डाली लेकिन उसकी साजिश कामयाब होती उसेस पहले ही वह पुलिस गिरफ्त में आ गया अब पुलिस इन आरोपियों को रिमांड पर लेकर और भी मामले में संलिप्तता की जांच में जुटी हैं
Copyright @ 2019.