राष्ट्रीय (27/10/2013) 
पटना में 6 सीरियल ब्लास्ट , गृहमंत्रालय ने बिहार सरकार से जवाब मांगा
बिहार की राजधानी पटना में एक के बाद एक सात ब्लास्ट हुए....इन धमाकों में पांच लोगों की मौत हो गई है...और करीब पचास लोग घायल बताए जा रहे हैं...पहला ब्लास्ट पटना रेलवे स्टेशन पर हुआ...ये धमाका शौचालय में हुआ...तो दो धमाके एलफिस्टन सिनेमा हॉल के पास हुए....और चार धमाके गांधी मैदान में आस-पास हुए.....इन धमाकों के बाद से पटना में अलर्ट जारी कर दिया गया है...एनआईए की टीम भी धमाकों की जांच के लिए पटना पहुंच चुकी है...पुलिस ने एक संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। वही, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने धमाके की निंदा की है। गृहमंत्रालय ने बिहार सरकार से इस मामले पर जवाब भी मांगा है...
Copyright @ 2019.