राष्ट्रीय (31/10/2013) 
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का सिलसिला जारी
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है...सभी जिला मुख्यालयों में प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर चुनाव के लिए नामांकन भर रहे हैं...राजधानी रायपुर में राहुल गांधी के करीबी और पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष विकास उपाध्याय और बीजेपी की तरफ से चंद्र शेखर साहू ने अपना पर्चा दाखिल किया...वहीं, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉरपोरेसन के अध्यक्ष देवजी पटेल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया....
कांग्रेस के विकास उपाध्याय एक नए चहरे के रूप में पहली बार विधान सभा चुनावों में अपना भाग्य  आजमा रहे है , उधर कृषि मंत्री चंद्रशेखर  साहू महासमुंद लोक सभा  सांसद भी रह चुके है |
देवजी पटेल रायपुर से लगी धरसीवा विधान सभा से विगर १० वर्षों से भाजपा के विधायक रहे हैं और लगभग हर वर्ष विधान सभा में उत्कृष्ट विधायक का ख़िताब जीत चुके हैं | अपनी साफगोई और अपने ही दल के मंत्रियों के कामकाज कि खिचाई के लिए उन्हें विधान सभा में एक मुखर व्यक्तित्व के रूप में भी जाना जाता है | मंदी अध्यक्ष के रूप में राजनीती कि शुरुआत करने वाले देवजी भाई पटेल,  फ़िलहाल धरसीवा क्षत्र से विधायक हैं | औद्योगिक इकाइयों से फैलने वाले प्रदूषण को लेकर भी  कई बार वे अपने पर्यावरण   मंत्री राजेश मूणत को विधान सभा में  निरुत्तर कर चुके है
Copyright @ 2019.