राष्ट्रीय (06/11/2013) 
मानवाधिकार उलंघन के सबसे अधिक मामले उत्तर प्रदेश में
मानवाधिकार आयोग के  राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश के जी बालकृष्णन ने कहा है की मानवाधिकार उलंघन के सबसे अधिक मामले उत्तर  प्रदेश से सामने आये है. जिसका साफ़ अर्थ है की वहाँ कानून व्य्वस्था ठीक नहीं है.आयोग के अध्यक्ष श्री के जी बालकृष्णन  आज यहाँ हरियाणा  मानवाधिकार द्वारा  अधिकारियो व कर्मचारियो की मानवीय संवेदनाओ  आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य अतिथि आये  हुए थे.  सेमीनार में फरीदाबाद  गुड़गाव के  अधिकारियो ने  हिस्सा लिया। इस अवसर पर  हरियाणा मानवाधिकार द्वारा अपने गठन से लेकर  अब तक किये गये कार्यो को दर्शाने के लिए एक सीडी भी दिखाई गयी.  
Copyright @ 2019.