राष्ट्रीय (06/11/2013) 
सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे की समीक्षा की
सड़‍क परिहवन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्‍बर ने हाल में यहां सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में मंत्रालय के अधिकारियों और अंतरराष्‍ट्रीय सड़क फेडरेशन (आईआरएफ), सड़क परिवहन अभियंता संस्‍थान (आईआरटीई), इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन (आईएचआईएफ), भारतीय मोटर वाहन निर्माता समिति (एसआईएएम) आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की कार्यसूची में मुख्‍य रूप से सड़क सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्‍मेलन में विचार-विमर्श के बाद आईआरएफ द्वारा दिए गए सुझावों और दुर्घटना की स्थिति में इंडियन हेड इंजुरी फाउंडेशन द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा के ओडिट का अधिदेश जारी करने, सड़क सुरक्षा निधि सहित राष्‍ट्रीय सड़क सुरक्षा बोर्ड गठित करने, सड़क सुरक्षा को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्‍व और सांसद स्‍थानीय क्षेत्र विकास का हिस्‍सा बनाने, वाहनों के भीतर सुरक्षा की विशेषताओं के बारे में अधिदेश जारी करने, बस और ट्रक के ढांचे का कोड तैयार करने दोप‍हिया वाहनों और साइकिल सवारों द्वारा हैलमेट पहनने की आवश्यकता को अनिवार्य रूप से लागू करने, सड़क दुर्घटनाओं पर आधिरित आंकडे का संग्रह करने, ट्रोमा देखभाल आदि के बारे में प्रशिक्षण देने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव ने बताया कि चूंकि मंत्री महोदय ने सड़क दुर्घटना के पीडि़तों के मुफ्त इलाज पर आधारित दो शीर्ष परियोजनाओं को अपनी मंजूरी दी है, इसलिए शीघ्र ही अगली दो परियोजनाएं शुरू करने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस अवसर पर सड़क परिवहन अभियंता संस्‍थान ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पहलों पर आधारित एक प्रस्‍तुति की और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक निवेश पर जोर दिया। इस दौरान यह बताया गया कि यह समस्‍या इतनी गंभीर है कि वर्ष 2011 में जहां 1399 लोग आतंकवादी हमले में मारे गए थे, वहीं सड़क दुर्घटनाओं में 1,42,465 लोगों ने अपनी जान गंवाई।
Copyright @ 2019.