राष्ट्रीय (06/11/2013) 
चम्बा के होली-भरमौर क्षेत्र में करोड़ो रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह आज खराब मौसम के कारण चम्बा जिला के होली तथा भरमौर क्षेत्र के दौरे पर नहीं जा सके। उन्होंने वहां कर्इ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था, लेकिन उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों में सीमित कार्य दिवसों को ध्यान में रखते हुए दूरभाष पर ही लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने होली क्षेत्र में रावी नदी पर तियारी सड़क पर दो करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल, 2.39 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली होली-जाबल मलनिकासी योजना, 1.10 करोड़ रुपये की लागत से सुटकर-बनौन-होली पेयजल सुधार योजना, 1.98 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की आधाशिला रखी। उन्होंने 1.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले वैकलिपक हैलीपेड की आधारशिला भी रखी।
श्री वीरभद्र सिंह ने दूरभाष से अपने सन्देश में लोगों से कहा कि सरकार जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दे रही है तथा इन क्षेत्रों में विकास कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वे स्वयं सबके बीच उपसिथत होकर इन सभी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करना चाहते थे और सभी लोगों से व्यकितगत तौर पर मिलना चाहते थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यह सम्भव नहीं हो सका।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में सीमित कार्य दिवसों को ध्यान में रखते हुए इन परियोजनाओं का दूरभाष द्वारा ही शिलान्यास किया गया है एवं आधारशिला रखी गर्इ ताकि इन परियोजनाओं पर कार्य शीघ्र आरम्भ हो सके और लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सम्बनिधत अधिकारियों को इन परियोजनाओं का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
Copyright @ 2019.