राष्ट्रीय (08/11/2013) 
सपा-बसपा-कॉग्रेस पर मोदी का वार
दिल्ली का दुर्ग जीतने के लिए यूपी जीतना बहुत जरुरी है....शायद यही कारण है कि मोदी में यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक रहैं है...बहराइच की रेली में जिन तीखे तेवरों से मोदी ने कॉग्रेस-सपा-बसपा की तिकड़ी को एक साबित करनें की कोशिश की, नरेन्द्र मोदी ने यूपी की विजयशंखनाद रैली में सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा...नरेन्द्र मोदी बेहतर तरीके से जानते है कि दिल्ली का दुर्ग जीतने के लिए यूपी की क्या अहमियत है...नरेन्द्र मोदी यह भी अच्छी तरह से जानते है कि यूपी  में समाजवादी पर्टी और बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाये बिना यह मुमकिन नही है...शायद यही वजह है कि नरेन्द्र मोदी एक तरफ सपा और बसपा पर भी उतना ही तीखा हमला बोलते दिखाई दिए जितना की केन्द्र में काबिज कॉग्रेस सरकार पर....मोदी ने बहराइच में लोगो के यह सन्देश देने की कोशिश की यूपी में चाहे सपा की सरकार हो या बसपा की-कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि सपा और बसपा केन्द्र से यूपी के लिए कुछ नहीं मांगती है....बल्कि अखिलेश की सरकार हो या मायावती की यह तो अपने आप को बचाने में लगी रहती है....मोदी यह श्रोताओं को समझाने की भरसक कौशिश में लगे रहे कि किस तरह  कॉग्रेस केनद्र में अपनी सरकार चलाने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल करती है.....मोदी जानते है कि बीजेपी का यूपी में ग्राफ लगातार गिरा है....सरकार बनाने के लिए जिस आंकड़े की जरुरत है....उस आंकड़े तक पहुंचने के लिए यूपी की सीटों के योग के बिना दिल्ली मिश्न पूरा नहीं किया जा सकता....लिहाजा मोदी मंच से सवाल उठाते है कि किस तरह यूपी में बनने वाली तमाम सरकारो ने आम आदमी से सरोकार रखने वाले मुद्दों को छूआ तक नहीं....वहीं मोदी ममता की महिमा भी गाना नहीं भूले...मोदी ने ममता के बहाने सपा बसपा को निशाने पर ले लिया...मोदी ने बताया कि केन्द्र सरकार को समर्थन देने वाली सपा बसपा और ममता दीदी में क्या फर्क है...मोदी ने सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यह चाहते तो केन्द्र सरकार को झुका सकते थे क्योंकि कॉग्रेस की सरकार इन्ही के समर्थन से चलती है
Copyright @ 2019.