राष्ट्रीय (10/11/2013) 
छत्तीसगढ़ में पहले दौर के मतदान 11 को
छत्तीसगढ़ में पहले दौर के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं...राजनांदगांव के 6 विधानसभा सीटों के लिए भी प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है......जिसके लिए सात हजार से भी ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है...सुरक्षा के लिए 78 बटालियन सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ के साथ साथ छत्तीसगढ़, केरल, हरियाणा और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है...जिले में 1440 मतदान केंद्र बनाए गए हैं....जिनमें 241 अतिसंवेदनशील, 206 नक्सल प्रभावित और 357 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं
बस्तर में इस बार भी विधानसभा चुनाव संगीनों के साए में होगा...नक्सली हमले को देखते हुए जिले में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है...इसके लिए अर्द्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियां भी अलग अलग इलाकों में पहुंच गई है...साथ ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं....सोमवार को होने वाले मतदान के लिए जगदलपुर में कुल 718 मतदान केंद्र बनाए गए हैं...जिसमें से 109 को संवेदनशील घोषित किया गया है...
Copyright @ 2019.