राष्ट्रीय (11/11/2013) 
चुनाव आयोग का पक्षपातपूर्ण रवैय्या जारी-अशोक पाण्डेय
रायपुर, 11 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने चुनाव आयोग की एकतरफा और पक्षपातपूर्ण रवैय्ये की घोर निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की सेहत के लिए घातक बताया है। उन्होंने कहा कि अभी हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका कमोबेश कांग्रेस के एजेंट की नजर आ रही है। भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ छोटी-मोटी शिकायतों चुनाव आयोग की तत्परता स्पष्ट पक्षपात से ओत-प्रोत दिखती है। वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस के प्रत्याशियों के खिलाफ की गई गम्भीर शिकायतों पर भी चुनाव आयोग के अधिकारियों के कान पर जॅू तक नहीं रेंगती है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि रायपुर की महापौर जो रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी भी हैं, लगातार आचार संहिता का उल्लंघन करते आ रही हैं। इसके सम्बंध में चुनाव आयोग तथा संबंधित थाने में शिकायता भी दर्ज करायी गई है। किन्तु चुनाव आयोग और सम्बंधित थाने द्वारा कोई कार्यवाही हीं किया जाना संदेहास्पद है। 
श्री पाण्डेय ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी किरणमयी नायक द्वारा नगर निगम इंडोर स्टेडियम में बिना किराया देकर गरबा का आयोजन किया, नवभारत समाचार पत्र में नगर निगम रायपुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम के छाया चित्र जिसमें किरणमयी नायक की फोटो भी दी गई तथा विज्ञापन का भुगतान नगर निगम रायपुर द्वारा किया जाना स्पष्टत: आचार संहिता उल्लंघन का मामला हैं। यही नहीं सोशल मीडिया में किरणमयी नायक द्वारा अशेक चक्र, तीन सिंहों के प्रतीक चिन्ह का अपने प्रचार में उपयोग की शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई किन्तु उपरोक्त प्रकरणों पर कोई कार्यवाही चुनाव आयेाग ने नहीं की। 
उन्होंने कहा कि आज इसी संदर्भ में रायपुर टिकरापारा थाने में धारा 125 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में अपना बयान दर्ज करा उपरोक्त प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन उपरोक्त मामले जो उनके संज्ञान में हैं उन पर अविलम्ब कार्यवाही कर चुनाव आयोग की निष्पक्षता की साख को अपने पक्षतापपूर्ण रवैय्ये द्वारा छत्तीसगढ़ में खण्डित नहीं करेगा। 
Copyright @ 2019.