राष्ट्रीय (12/11/2013) 
मोदी की गलतबयानी से पार्टी की किरकिरी-
भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के इतिहास-भूगोल के ज्ञान ने बीजेपी की मुश्किले बढ़ा दी है....देश की जनता का दिल जीतने में लगे मोदी अपनी गलतबयानी से पार्टी के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं... हाल के दिनों में चुनावी सभाओं में ऐतिहासिक और भौगोलिक भूल से नरेंद्र मोदी कांग्रेस समेत विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं...मोदी ने पहले बिहर की हुंकार रैली में अपने इतिहास ज्ञान से कांग्रेस और अपने धुर विरोधी नीतिश कुमार के निशाना साधने का मौका दे दिया...फिर जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी को लेकर नरेंद्र मोदी ने गलतबयानी कर डाली...मोदी ने कह दिया कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मौत 1930 में लंदन में हुई थी...जबकि श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मौत 1953 में भारत में हुई थी...मोदी गुजरात के स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा का जिक्र कर रहे थे....मोदी की इस ऐतिहासिक भूल पर सोशल मीडिया खूब छाई रहीं...कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम कैंडीडेट बनाने से पहले बीजेपी को इतिहास की सही जानकारी देनी चाहिए थी.....जिसपर बीजेपी संसाधनों का रोना रोते हुए अपने ही अंदाज में सफाई दे रही है
Copyright @ 2019.