राष्ट्रीय (12/11/2013) 
सड़क हादसे में जवान बेटे की अचानक मौत सहन नहीं कर सका पिता , जहर पीकर दी जान
फरीदाबाद के एन आई टी नंबर एक क्षेत्र में  उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब सड़क दुर्घटना में अपने इकलौते पुत्र की मौत की  खबर सुनकर पिता  ज़हरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. मृतक मदन मोहन के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनो को सोप दिया है. यह एक नंबर स्थित मदन मोहन नौनिहाल का  निवास है जहाँ हजारो कि संख्या में लोग शोक की घडी में उनके परिवार के साथ नम आँखों के साथ  खड़े है. दरअसल मदन मोहन को काफी मन्नतो के बाद 14 साल बाद एक मात्र पुत्र की प्राप्ति  हुई थी बीस वर्षीय रोहित को मदन मोहन ने कभी अपनी आँखों से ओझल नहीं होने दिया यहाँ तक की कपडे के अपने व्य्वसाय में उसे अपने साथ ही रखा.  धनतेरस के दिन रोहित के लिए खरीदी गयी मोटरसाइकल उसके लिए मौत का कारण बन गयी. सेकटर 11 के पास रोड़ी मिक्सर डम्पर ने रोहित की बाइक को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पिता मदन मोहन को जैसे ही अपने पुत्र के मौत की खबर मिली तो वह तो वह इस सदमे को बरदाश नहीं कर सका और उसने टायलेट में रखा हुआ तेज़ाब ( जहरीला पदार्थ ) पी लिया। मदन मोहन की देर रात हॉस्पिटल में इलाज के दोरान मौत हो गयी. मृतक मदनमोहन के पडोसी राजेश की माने तो रोहित उनकी एक लौटी संतान था जो काफी मन्नतो से 14 साल बाद पैदा हुआ था. पिता मदन मोहन का रोहित इकलौता होने के कारण काफी लाड़ला था जिसके कारण मदन मोहन रोहित की मौत का गम बरदाश नहीं कर सके और जहरीला पदार्थ पी लिया।
Copyright @ 2019.