राष्ट्रीय (14/11/2013) 
फरीदापबाद में मुस्कुराते रहने कि सलाह
जहाँ आज के बागदौड़ भरे जीवन में लोगो के पास समय नहीं बचा है इसी के चलते हर वयक्ति तनाव कि जिंदगी जीने के लिए मजबूर है इसी तनाव को दूर करने के लिए फरीदाबाद के कुछ समाज सेवियो के दवारा एक अनोखी पहल कि गयी जिसमे आने जाने वाले राहगीरो को गुलाब के फूल के साथ टॉफिया दी गयी और सदा मुस्कुराते रहने कि सलाह  भी दी गई । रास्ते में गाडियो को रोक कर गुलाब के फूल देते नजर आ रहे यह सभी लोग समाज सेवी है और इन लोगो का मानना है कि मनुष्य जब घर से अपने काम के लिए निकलता है तो उसके चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए जिससे उसका सारा दिन अच्छा गुजरे इन्ही सब भाव के साथ इन लोगो ने यह बेड़ा उठाया है कि इस तनाव भरे माहौल में जहाँ  लोग हॅसना भुलते जा रहे है और तनाव कि जिंदगी वयतीत कर रहे है इन लोगो का मानना है कि यदि मनुस्य को तनाव से दूर रहना है तो उसके लिए सबसे अच्छा तरीका खुद हसना और दुसरो को हसाना है । समाज में इस सन्देश को पहुचाने के लिए इन लोगो ने यह शुरुवात कि और इसका प्रभाव भी वहाँ से गुजरने वाले लोगो में देखने को मिला जिन लोगो के चहरे तनाव में थे वो इनके इस कार्य को देख कर खिल्ल उठे ।
Copyright @ 2019.