राष्ट्रीय (14/11/2013) 
हरियाणा रोडवेज कि प्रदेशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी
फरीदाबाद में  हरियाणा रोडवेज के निजीकरण के विरोध में हरियाणा रोडवेज कि प्रदेशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी  है जो 14 नवम्बर रात 12 जारी  रहेगी अभी तक सरकार से बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है यदि सरकार कर्मचारियों कि मांगो को नहीं मानती है तो 23 नवम्बर को  मीटिंग के बाद आगे कि रणनीति तय कि जायगी रोडवेज के कर्मचारी आज भी धरने पर बैठ  है कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार  में  बैठे  लोग अपने चहेतों को फयाद पहुचने के लिए रोडवेज का निजीकरण करना चाहते है और बरसों  से चल रही हरियाणा रोडवेज को बंद करने कि शाजिश रच रहे है जिसे वो कभी भी पूरी नहीं होने देंगे...हरियाणा रोडवेज कि बसों का चक्का दूसरे दिन भी पूरी तरह से जाम रहा  है रोडवेज यूनियन के नेतावों कि माने  तो वो अपनी मांगो को लेकर कई बार मुख्यमन्त्री  से मिल चुके है लेकिन उन्होंने हर बार आश्वासन तो दिया लेकिन उनकी मांगो को नहीं मान है इस बार भी उन्होंने परिवहन मंत्री से मिले है उन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला है उन्होंने कहा कि सारे अधिकार मुख्यमंत्री के  पास है परिवहन मंत्री के पास कुछ भी नहीं है हरियाणा का   इतिहास रहा है कि जो भी परिवहन मंत्री बना है वो अगला चुनाव हारा  है..यूनियन के नेतावों कि माने तो सरकार में बैठे  लोग अपने लोगो को फायदा पहुचनें के लिए रोडवेज का निजीकारण कर रही है नेतावो कि माने  तो इस से आम लोगो कि सुविधा भी घटेगी और रोजगार भी घटेगा हरियाणा रोडवेज कि एक बस पर 6 लोगो को रोजगार मिलता है जबकि एक प्राइवेट बस पर केवल दो लोगो को रोजगार मिलता है आज प्रदेश  में बसो कि कमी है यदि 12 हजार बस आती है तो एक लाख यूवाओं को रोजगार मिलेगा
Copyright @ 2019.