राष्ट्रीय (14/11/2013) 
जाति धर्म से ऊपर कर्म ही मेरी पूजा है-राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम। सरोना, दीनदयाल उपाध्याय नगर, डंगनिया चंदीनिडीह का दौरा किया और लोगो से अपने कार्यो और योजनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना सहयोग और समर्थन देनें की अपील करते हुए रायपुर पश्चिम विधनसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने कहा कि कर्म ही मेरी पूजा है और क्षेत्र वासीयों की सेवा मेरा धर्म हैं। मैने हमेशा व्यक्ति और व्यक्ति में कभी फर्क नही किया। सभी के लिए समान अधिकार और सभी को अपना समझकर ही क्षेत्र में काम किया है। किसी को अपना घनिष्ठ और किसी को अपना कनिष्ठ नही समझा। कोई मेरे लिए खास अपना और कोई मेरे लिए पराया नही रहा। हर किसी को एक नजर से देखना, क्षेत्र की जनता का ध्यान रखना ही मेरे लिए प्राथमिकता रही है। जाति धर्म मेरे काम में कभी आढ़े नही रहा, इन सबसे ऊपर उठकर, राजनिति से ऊपर उठकर मैने कर्म को ही पूजा माना हैं।
श्री मूणत ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आप पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कराये गये कार्याे की तुलना अन्य विधानसभा क्षेत्रो से करके देखें इसके साथ-साथ कांग्रेस के पिछले 50 वर्षो के कार्यकाल का भी आंकलन जरूर कर लें। कही से भी यदि आपका यह प्रतिनिधी उन्नीस पड़ता हो तो मैं कांग्रेस के नेताओं से सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हूं। मैं अपने कांग्रेस के मित्रों को चुनौति देना चाहता हूं कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का अधिकांश भाग पहले रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में आता था और पिछले 50 वर्षो में कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र को ऐसी कौन सी सुविधा दी जिस पर वे गर्व कर सकते है, परन्तु मै आपके बीच में आपका प्रतिनिधी होने के नाते यह पूरी दृढता के साथ कह सकता हूं कि मैने पश्चिम क्षेत्र को समस्या मुक्त क्षेत्र बनाने की दिशा में लंबी दूरी तय की है।
उन्होने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में डेवेलपमेंट में अव्वल रहेगा। क्षेत्र को हर वह सुविधा दी जायेगी जो यहां की आवश्यकता हैं। इससे भी कहीं आगे क्षेत्र को सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में मेरी एक सोच और कल्पना हैं जिसको लेकर मैं आगे बढ़ रहा हूं। इसे साकार रूप देने के लिए आपके सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। आपने मुझ पर विश्वास किया और मैने आपके विश्वास को अंजाम देने की पूरी कोशिश की हैं। नतीजा भी आपके सामने है हर गली चौक चौराहों को सीमेंट काक्रिटीकरण और सौदर्यीकरण किया है, आपके घरों तक मीठा पानी पहुंचाने का काम किया है। माताओं एवं बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए लद्युउद्योग प्रशिक्षण शिविर लगवाया है। क्षेत्र के लोगो की स्वास्थय की चिंता अलग से की है और मुझे यह सब करते हुए आत्मशांति और सुकून की अनुभूति होती है। जब तक आपका आशिर्वाद मिलता रहेगा और राजेश मूणत आपका जनप्रतिनिधी रहेगा तब तक पश्चिम क्षेत्र में प्रगति और उन्नति की गंगा बहती रहेगी।
शारदा चौक में गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर निकाले गए शोभा यात्रा का अभिनंदन करते हुए राजेश मूणत ने पंचप्यारों को पुष्प माला पहनाकर आशिर्वाद लिया एवं सिक्ख समाज के सभी बंधुओं को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी।
Copyright @ 2019.