राष्ट्रीय (15/11/2013) 
जोगी का जंगल राज भूली नहीं है जनता-रामसेवक पैकरा
रायपुर, 15 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने आज मुंगेली की आमसभा में, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा स्वयं को छत्तीसगढ़ का शेर कहने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने इस शेर के आतंक और भय के जो 3 साल देखे तथा झेले हैं, उन काले दिनों को वे कभी भी नहीं भूल सकते हंै। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, राजनीति में जनता की सेवा का व्रत लेकर आते हैं तथा आजीवन अपनी क्षमता के अनुरूप सेवारत रहते हैं। वे यह कल्पना भी नहीं करते हैं कि भय और आतंक के द्वारा जनता के मध्य में राजनीति करेंगे।
श्री पैकरा ने कहा कि जोगी की मानसिकता प्रारंभ से ही अधिनायकवादी और तानाशाही पूर्ण रही है। वे स्वयं को असली शेर बताकर अपने जंगल राज की याद दिला रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद, छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में जातिवाद की घृणित राजनीति का बीजारोपण कर, भाई को भाई से लड़ाने का उपक्रम जोगी ने ही किया था। इसके पश्चात राज्य में होने वाले किसी भी प्रजातांत्रिक तरीके से उठायी जाने वाली मांगों तथा आंदोलनों पर एक तानाशाह की तरह रवैय्या अपनाते हुए पुलिस और प्रशासन की मद्द से बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की। छात्रों, व्यापारियों और आदिवासियों की जायज मांगों का सिला उन्हें पुलिस की लाठियों और जेल में ठूंस कर दिया गया। तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष तथा भाजपा कार्यकर्ताओं पर भी अमानुषिक पुलिसिया कार्यवाही की गई।  
श्री पैकरा ने कहा कि जोगी की आस्था लोकतंत्र पर कभी रही ही नहीं है। सत्ता में रहते हुए उन्होंने प्रलोभन दे कर दल-बदल करवाया था। चुनाव के समय छत्तीसगढ़ जैसे शांत राज्य में राजधानी के हृदय स्थल पर एनसीपी के कोषाध्यक्ष रामावतार जग्गी की निर्मम हत्या हुई। इस प्रकरण में उनके पुत्र तथा कई कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होकर न्यायालय में भी चला। उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति यदि अपने आप को असली शेर बता रहा है तो उसका आशय जनता को समझ लेना चाहिए कि कहीं भूल से भी इसके हाथों में सत्ता आ गई तो जनता के साथ इसका क्या व्यवहार होगा। जनता के सामने शालीनता का मुखौटा लगा कर घूमने वाले व्यक्ति ने आज एक आमसभा में अपनी हकीकत स्वयं बयान कर दी है। श्री पैकरा ने जनता को आगाह किया है कि वे जोगी के 3 सालों के आतंक और भय के राज की तुलना डॉ. रमन सिंह के 10 वर्षों के संवेदनशील सुशासन से करें। निश्चित रूप से ही जनता इसके पश्चात स्वस्फूर्त भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना मत रूपी आशीर्वाद प्रदान करेगी।
Copyright @ 2019.