राष्ट्रीय (16/11/2013) 
भाजपा की शिकायतः चोर की दाढ़ी में तिनका
रायपुर/16 नवंबर 2013। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चोर कहे जाने पर चुनाव आयोग से षिकायत पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कहा है कि भाजपा की शिकायत चोर की दाढ़ी में तिनका कहावत को चरितार्थ करती है। राहूल जी ने कहा चोरों को भगाओ सीधे-साधे ढंग से कही गयी इस बात को छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधनों के चोरों का विचलित होना स्वाभाविक है और चोर की दाढ़ी में तिनका कहावत को चरितार्थ करता है। 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कहा है कि जनता के हक और अधिकार पर कुठाराघात करने वाला व्यक्ति चोर ही होता है, जनता चुनाव में सरकार को अपने अधिकारों की रक्षा, प्रदेष की खनिज और नैसर्गिक संपदा की रक्षा करने के लिए सत्ता देती है जो लोग सत्ता प्राप्त करने के बाद राज्य की संपदा की बंदरबांट करें, प्रदेष की भावी पीढ़ी की धरोहर खनिज संपदा, जल, जंगल, जमीन का सौदा प्रदेष की जनता के हित में नहीं अपनी तिजोरियां भरने के लिए करें वह व्यक्ति तो चोर ही कहा जायेगा। छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में प्रदेष की जनता के हितों की चोरी की है। प्रदेष के लघु उद्योगों के हितों की भटगांव एक्सटेंषन प्ए प्प् की कोयला की खदानों को गडकरी के सहयोगी की कंपनी, एस एम एस इन्फ्रास्ट्रक्चर को सौंप दिया इसमें प्रदेश के हितों की 1052 करोड़ की चोरी हुई ऐसा सी.ए.जी. ने माना। राज्य के बिजली कंपनी की कोयला खदान परसा ब्लाक को मोदी की नजदीकी औद्योगिक घराने अदानी समूह को सौंप दिया। सी.ए.जी. ने माना इसमें 1568 करोड़ की चोरी हुई सी.ए.जी. ने माना वर्ष 2012 में प्रदेष के विभिन्न विभागों के बजट में 4000 करोड़ की चोरी हुई वर्ष 2013 में 7000 करोड़ की चोरी हुई। कांग्रेस ने कहा है कि कड़वी सच्चाई सुनकर भाजपा विचलित हो गयी है।  
Copyright @ 2019.