राष्ट्रीय (18/11/2013) 
अपने ही नेताओं को अपमानित कर रहे कांग्रेस प्रभारी-उपासने
रायपुर। छत्तीसगढ़ हमेशा शालीनता और संस्कृति के लिए समूचे देश में जाना जाता है। प्रदेश में सहिष्णुता और सद्भाव का अपना स्वर्णिम इतिहास रहा है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इस चुनाव में अभद्रता की पराकाष्ठा लांघते हुए प्रदेश के माहौल को बिगाडऩे में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कांग्रेस प्रभारी हरिप्रसाद के बयान पर टिप्पणी करते हुए उक्ताशय के विचार व्यक्त किये। 
श्री उपासने ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के बारे में मदारी जैसा शब्द इस्तेमाल करते हुए श्री हरिप्रसाद शायद इस शब्द का मतलब ही भूल गये। श्री उपासने ने कहा कि मदारी बंदर-बंदरियों को ही नचाता है। अब अगर मोदी मदारी हुए तो बंदर-बंदरियां कौन हुआ, यह बताने की जरूरत नहीं है। श्री उपासने ने कहा कि शायद आपसी गुटबाजी से हलाकान कांग्रेसी खुद के नेताओं को परोक्ष रूप से अपमानित करने की कोशिश में ही ऐसे बयान देते हैं। अगर हरिप्रसाद ने अपने ही नेताओं के लिए भी ऐसा संबोधन दिया हो तो भी भाजपा को इन शब्दों पर ऐतराज है। श्री उपासने ने कहा कि राजनीति में इस तरह मर्यादा का उल्लंघन करने की कोशिश किसी के द्वारा करना निंदनीय है। हरिप्रसाद समेत सभी कांग्रेसियों को ऐसी बयानबाजी  से बचना चाहिए। हार आसन्न देखकर बौखलाहट में भी इस तरह की बयानबाजी अनुभवी नेताओं को शोभा नहीं देती।
Copyright @ 2019.