राष्ट्रीय (18/11/2013) 
विकास कार्य व जन आशीर्वाद ही हैट्रिक का आधार-राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत ने आज प्रातः 11 बजे गुढियारी पड़ाव क्षेत्र से अपना जनसंपर्क अभियान की शुरूवात हनुमान जी के मंदिर दर्शन के उपरांत प्रारंभ की, गली -गली, चौक चौराहो से होकर घर-घर मेे सघन जनसम्पर्क अभियान के तहत बुर्जुगो, महिलाओ, युवक-युवतीयों का स्नेह अभिवादन से अभिभुत मूणत ने आमजनो कें प्रति अपनी कृतज्ञता जाहीर किया जनसम्पर्क अभियान के तहत शुक्रवारी, बाजार एकता, नगर जनता कालोनी, अशोकनगर ,रामनगर, भरतनगर सहीत अन्य क्षेत्रों के लोगों सें क्षेत्र की उन्नति -प्रगति और मूलभुत सुविधाओ के कार्यो तथा आने वाले समय में अनेको योजनाओं को समाहित कर आम जनता की जरूरतों के हिसाब सें त्वारित निराकरण करने का अपना संकल्प दोहराया आमजनो की सेंवा में कभी पीछे नहीं रहने की भीष्म प्रतिज्ञा को सार्थक करने का उनका प्रथम उदेश्य हैं। छात्र राजनिती हो या भारतीय जनता युवा मोर्चा के दायित्व हो, या फिर भाजपा के प्रत्याशी के रूप में उनकी हर समस्याओं का हर  संभव ठोस निराकरण करने की मानसिकता रही है। कोटा, टाटीबंध क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के अर्न्तगत लोगों नें अपना अभुतपूर्वक जनसमर्थन देकर भारी बहुमत सें विजय बनानें में अपनी ओर से सहमती प्रदान की। ईदगाह भाटा क्षेत्र के सिंधी पंचायत के लोगों ने भी मूणत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, कालेज क्षेत्र, चौबे कॉलोनी, गीता नगर, नगर निगम कॉलोनी, दीनदयाल उपाध्याय, हीरापुर, जरवाय, सरोना, अटारी, कुकुरबेड़ा के क्षेत्र में कार्यकर्ता एवं वरिष्ट जनों ने स्वर्स्फुत मूणत के पक्ष में घर-घर जाकर जनसपंर्क अभियान चलाया
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजेश मूणत ने 10 वर्षो में क्षेत्र के लोगो की समस्याओं के निराकरण हेतु काक्रीटीकरण, पानी की टंकी का निर्माण, गंदे पानी के निस्तारी हेतु पक्की नाली एवं नाले का निर्माण ,शिक्षा के क्षेत्र में प्रायमरी ,माध्यमिक और हायर सैकेण्ड्री स्कूल खुलवाएं। यही नही उन्होने महिला उद्यमिता शिविर के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण को एक नई दिशा देने का प्रयास किया, मूणत ने  स्वयं के प्रयासो से क्षेत्र वासीयों के स्वास्थ की चिंता करते हुए लगातार 4 वर्षो से स्वास्थ्य शिविर लगाकर विशेषज्ञ ड़ा. की टीम अनुभवि तकनिशियनों और पैथालॉजी लैब के माध्यम से निशुल्क जांच, परिक्षण एवं निदान कराया इस स्वास्थ शिविर के माध्यम से एक साल के बच्चे का दिल का सफल आपरेशन करने की कामयाबी ड़ॉ को हासिल हुई उस अबोध बालक के माता पिता आपरेशन उपरान्त उपस्थित ड़ॉक्टरो एवं राजेश मूणत को नया जीवन देने के लिए अपनी कृतज्ञता जाहिर की।
गार्डन निर्माण, खेलकुद मैदान, सुगम आवागमन, सड़क सौदर्यकरण, बाय पास रोड, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के  श्रमिक वार्ड की निचली बस्तीयों में भागीरथ्ीा नल जल योजना की शुरूवात ड़ा. रमन सिंह द्वारा की गई जिससे क्षेत्र वासीयों को घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सका
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र को पूरे प्रदेश का सबसे आर्दश विधानसभा क्षेत्र बनाना है, के उदेश्य वाक्य को समझते हुए क्षेत्र की जनता 19 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश मूणत को कमल निशान पर बटन दबाकर भारी मंतो से विजयी बनाऐ।
Copyright @ 2019.