राष्ट्रीय (19/11/2013) 
फरीदाबाद में पुलिस कि प्रताड़ना से तंग आकर यूवक आत्म हत्या कि परिजोनो ने रोड जाम किया
सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस पर आज फिर एक आरोप लगा है फरीदाबाद पुलिस ने इतना परेशान किया कि युवक ने अपने आप को आग लगा कर आत्महत्या कर ली.यही नहीं पुलिस ने मृतक युवक के परिजनो को जम कर लताड़ा।मृतक के परिजनो का आरोप है की पुलिस ने मृतक राहुल की बाइक दो दिन पहले जब्त कर ली थी और इसे छोड़ने कि एवज में राहुल से दो हजार रुपये ले लिए थे और दस हजार रुपये कि मांग करते हुए दबाव बनाया जा रहा था जिसे परेशां हो कर राहुल ने अपने आप आग के हवाले कर दिया  और उसकी मौत हो गयी.राहुल की मौत से गुसाए परिजनो ने गुड़गाव रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.वही पुलिस के अलाधिकारिओ ने मृतक राहुल के परिजनो अस्वासन दिया है जाँच में जो दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कारवाही की जायेगी।
फरीदाबाद गुड़गाव रोड पर जाम लगाये और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते मृतक राहुल के परिजन है जो इस बात से खफा है सुरक्षा का दावा करने वाली पुलिस ही उनके बेटे कि मौत का कारण बनी है दरअसल मामला दो दिन पहले का है जब कल्याण पूरी निवासी किशोरी लाल का 20 वर्षीय पुत्र राहुल दवाई लेने के लिए मार्किट गया था उस दिन गुरु पर्व का दिन था उस दिन मार्किट में नगर कीर्तन निकल रहा था और उस नगर कीर्तन में कुछ युवक बाइक से स्टॅंड बजी कर रहे थे और पुलिस उनकी धड़ पकड़ कर रही थी इस दोरान पुलिस ने राहुल को बाइक से साथ पकड़ लिया और उसे पुलिस चोकी ले गए और जम कर उसकी पिटाई कर दी और उसे छोड़ने कि एवज में दो हजार रुपये भी ले लिए पर पुलिस राहुल की बाइक नहीं छोड़ी।जब राहुल के परिजन कल बाइक लेने के लिए पुलिस चोकी गए तो पुलिस कर्मी ने उन्हें पुलिस चोकी से भगा दिया और बाइक छोड़ करने कि एवज में 10 हजार रूपये की मांग करने लगे.जब राहुल के परिजनो ने अपने आप को 10 हजार देने में अपने आप असमर्थ जताया तो पुलिस ने उन्हें चोकी से भगा दिया।इस बात से परेशान हो कर युवक ने अपने आप को घर जा कर आग लगा दी जिसे उसकी मौत हो गयी.इस घटना के मृतक राहुल के परिजनो ने फरीदाबाद गुड़गाव रोड पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.परिजनो कि मांग है आरोपी पुलिस वालो के खिलाफ सख्त कारवाही की जाये।
Copyright @ 2019.