राष्ट्रीय (21/11/2013) 
महंत देख रहे हैं, मुंगेरी लाल के सपने-भाजपा
रायपुर, 21 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस के केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष चरणदास महंत द्वारा दिये गये बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि महंत द्वारा राजनांदगांव में दिया गया यह वक्तव्य कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के सम्पन्न हुए चुनाव मे बौखला कर मतगणना के दिन, डॉ. रमन सिंह कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज तथा गोली चालन भी करवा सकते हैं। श्री शर्मा ने कहा कि विगत कुछ महीनों से यह देखा जा रहा है कि महंत का मानसिक संतुलन कुछ गड़बड़ा गया है और उनके द्वारा दिया गया यह बयान उसकी पुष्टि करता है। अभी सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के पश्चात जो रूझान और सूचनाएं प्राप्त हो रही है उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि मतदाताओं ने अपना आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को प्रदान किया है। संभवत: इस कारण से महंत की खीज और बौखलाहट अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। इस कारण वे लोकतंत्र पर पूर्ण आस्था रखने वाले तथा विपक्ष के सम्मान का प्रतिमान स्थापित करने वाले डॉ. रमन सिंह के ऊपर लाठी चार्ज और गोली चालन की अनर्गल आशंका व्यक्त कर रहे हैं। 
श्री शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा कि रही बात कांग्रेस को बहुमत मिलने की तो लगता है कि महंत जी आज कल दिन में भी सपने देखने लगे हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्हें जमीन के भीतर दबे हुए खजाने के सपने आया करते थे और अब उनके मन के भीतर दबी हुई छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ होने की इच्छा के सपने आ रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि वास्तविकता इसके बिल्कुल ही विपरीत है। छत्तीसगढ़ की जनता ने डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार के 10 वर्षों के लोक कल्याणकारी कार्यों को बखूबी देखा है तथा उससे लाभान्वित भी हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता ने पुन: भारतीय जनता पार्टी की डॉ. रमन सरकार को तीसरी पारी देने का संदेश, मत के रूप में प्रदान कर दिया है। 
श्री शर्मा ने कहा कि महंत, सत्ता में आने के मुंगेरी लाल के सपने देखना बंद कर दें, क्योंकि 8 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नतीजे उन्हें दिन में तारे दिखा देंगे। 
Copyright @ 2019.