राष्ट्रीय (22/11/2013) 
महंगाई पर सिब्बल के बयान से देश शर्मशार-संजय श्रीवास्तव
रायपुर, 22 नवम्बर। भाजपा प्रदेश मंत्री एवं प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा बढ़ी हुई महंगाई पर गरीबों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की तीखी शब्दों में निंदा की है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिये गये बयान से देश के गरीबों का अपमान हुआ है और उनके बयान से आभास होता है कि देश के गरीबों को सब्जी खाने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके वक्तव्य से गरीबों के प्रति कांग्रेस की मानसिकता उजागर होती है। 
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भविष्य में महंगाई कम करने के लिए कांग्रेस गरीबों के भोजन में सब्जी पर रोक लगाने का प्रस्ताव ला सकती है यह कपिल सिब्बल के बयान से महसूस होता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई पर केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बयान से देश की 122 करोड़ जनता शर्मशार हुई है। उनका बयान यह प्रदर्शित होता है कि यह सरकार इस बढ़ती हुई महंगाई के प्रति कितनी जिम्मेदार है। 
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि एक ओर योजना आयोग 26 एवं 32 रुपये प्रतिदिन कमाने वालों को गरीब नहीं मानता, दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री कहते हैं कि गरीब की थाली में दो सब्जी होती है और इस कारण महंगाई बढ़ गई है। इस दोनों वक्तव्यों में घोर विरोधाभास है। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी के बाद से गरीबी हटाने का नारा देने वाली कांग्रेस अब गरीबों का अस्तित्व मिटाने पर तुली है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को अपने बयान के लिए गरीबों से माफी मांगना चाहिए।
Copyright @ 2019.