राष्ट्रीय (25/11/2013) 
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निपटा
छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण निपट गया...प्रदेश की 230 सीटों के लिए हुई वोटिंग में कुल 70 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले...वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी
मध्यप्रदेश की जनता ने अपनी नई सरकार का फैसला कर लिया है...सोमवार शाम पांच बजे मतदान का काम खत्म होते ही 2586 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है......अब नजर 8 दिसंबर को आने वाले नतीजे पर है...इसके बाद ही प्रदेश के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस का भविष्य तय होगा...प्रदेश की सभी 230 सीटों पर हुए मतदान के दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया...हालांकि छत्तीसगढ़ की तरह रिकॉर्ड मतदान तो नहीं हुआ...लेकिन इसके बावजूद मतदान का प्रतिशत ठीक ठाक रहा
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे...राज्य पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी... हालांकि कुछ जगहों से हिंसा की खबरें भी आई... भिंड के लहार मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई...जिसमें दो लोग घायल हो गए...चौरई और अटेर में भी उपद्रव हुए...वहीं मुरैना के धसटुआ में ईवीएम को लूट लिया गया...जबकि छतरपुर में एक मतदान केंद्र पर ईवीएम से छेड़छाड़ की गई...दूसरी तरफ विकास कार्यों को लेकर भांडेर के कालिया, होशंगाबाद के पिपरिया, रतलाम के आलोट, ग्वालियर के सौसा, रायसेन के उदयपुर और उमरिया मतदान केंद्र पर लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया...
Copyright @ 2019.