राष्ट्रीय (26/11/2013) 
सोलन में बुजुर्ग महीला को लूटा

 देव भूमि हिमाचल जो शांति के लिए जाना जाता है जहां महिलाऐं बिना किसी खौफ के किसी भी समय कही भी आ जा सकती है लेकिन अब हिमाचल का  माहौल दिन प्रतिदिन खराब होता जा रहा है दिन दिहाड़े चोरियो और लूट खसूट के मामले हिमाचल की शान्ति को भंग करने लगे है। जिन पर सरकार को सख्ती का रुख अपना कर इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है
एक ऐसी ही अप्रिय वारदात उस समय समाने आयी जब एक अधेड़ उम्र की महिला अपने मायके से घर की तरफ जा रही थी की अचानक सामने से एक व्यक्ती आया और बजुर्ग महिला को  पहले गले से पकड़ा और  फिर उसका सिर पहाड़ के पर दे मारा जिस की वजह से महिला बेहोश हो गयी बेहोशी का फायदा उठा के लुटेरे ने महिला के हाथ से अंगूठी और कान के टॉप्स उतार लिए और वहाँ से रफू चककर हो गया जब यह महिला बेहोश पडी तो वहाँ से गुजरते राहगीर की नजर  उस महिला पर पड़ी उसने पुलिस को इस बारे मैं सूचना दी तब तक महिला के परिजन भी मौके पर पहुच चुके थे
थाना प्रभारी कंडाघाट एन एस ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा की  महिला जब अपने घर जा रही थी तो उसका गला दबा कर उसे मारने की कोशिश की गयी और यहाँ तक की महिला का सर पहाड़ पर दे मारा जिस की वजह से महिला बेहोश गयी और लुटेरे ने लूट को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छान बीन की जा रही है  जिस के चलते कई सन्दिग्द लोगो को पुलिस ने हिरासत मैं भी ले लिया है और पूछ ताछ जारी है
Copyright @ 2019.