राष्ट्रीय (28/11/2013) 
ढ़ाबे में काम करने वाले नाबालिक को मुक्त करवाया
सोलन जिला के अंतर्गत वाक्नाघाट में चाइल्ड लाइन संस्था द्वारा ढ़ाबे में काम करने वाले नाबालिक को मुक्त करवाया गया है। संस्था की सोलन जिला की प्रभारी का कहना है कि उपायुक्त मदन चौहान के साथ हुई उनकी बैठक के बाद लेबर विभाग, चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई स्थानों पर छापेमारी की गई थी जिसके उपरांत उन्हें गैर कानूनी ढ़ग से काम कर रहे नाबालिगों को छुडाने में सफलता मिली है।

चाइल्ड लाइन संस्था की सोलन जिला की प्रभारी अनिता शर्मा ने कहा कि मुक्त करवाए गए बच्चे की उम्र करीब 10 वर्ष आंकी गई है और वह बिहार का रहने वाला है जो पिछले 4 मfह से सोलन जिला के वाक्नाघाट में एक ढ़ाबे पर काम कर रहा था। उन्होंने कहा कि बच्चे का मैडिकल परिक्षण करवाकर उसे शिमला चाइल्ड केयर सैंटर भेज दिया जाएगा। साथ ही इसके अभिभावकों को भी सूचित कर दिया गया है और उनके आने पर बच्चे को उनके साथ भेज दिया जाएगा। अनिता शर्मा का कहना है कि कुछ दिन पहले भी संस्था द्वारा अवैध रूप से काम पर लगे तीन नाबालिगों को मुक्त करवाया गया था जिन्हें शिमला स्थित चाइल्ड केयर सैंटर भेज दिया गया है।
..
Copyright @ 2019.