राष्ट्रीय (01/12/2013) 
डा. चरणदास महंत प्रत्याशियों को मतगणना संबंधी गहन प्रशिक्षण भी दिया
रायपुर/01 दिसम्बर 2013। प्रदेश  कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, विधायक दल के नेता रविन्द्र चौबे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी भक्त चरणदास की उपस्थिति में आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ के कांग्रेस प्रत्याषियों से मुलाकात की। इसके पहले प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत बस्तर, राजनांदगांव और सरगुजा संभाग के कांग्रेस प्रत्याषियों से मुलाकात कर चुके है। लेकिन आज की बैठक में भाग लेने के लिये बस्तर, सरगुजा, राजनांदगांव के प्रत्याषी भी बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सभी प्रत्याशियों से व्यक्तिगत चर्चा में चुनाव के दौरान के अनुभव, वातावरण, कठिनाईयों आदि की पूरी जानकारी प्राप्त की। कांग्रेस भवन में विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान हुये अनुभवों और दिक्कतों को लेकर अपने विचारों से अवगत कराया। कांग्रेस भवन में आत्मविष्वास से भरपूर प्रत्याशियों ने विष्वास दिलाया कि इस चुनाव में वे भारी बहुमत लेकर आ रहे है और प्रदेश में आगामी सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है। कांग्रेस भवन में आयोजित इस समीक्षा बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों ने आत्मविष्वास के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जीत तथा प्रदेश में आगामी सरकार कांग्रेस की बनने का विष्वास व्यक्त किया है। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी छोटापारा स्थित सुराना भवन में कांग्रेस के उन कार्यकर्ताओं को जिनको मतगणना प्रक्रिया में अहम जिम्मेदारी दी गई है को महत्वपूर्ण निर्देश  और सुझाव देंगे। कांग्रेस भवन में प्रत्याशियों से अलग-अलग मुलाकात के बाद प्रत्याशियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के मतगणना संबंधी जानकारी एवं आवश्यक चर्चा का प्रशिक्षण सुराना भवन में आयोजित किया गया। प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सभी प्रत्याषियों को मतगणना में अंतिम समय तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर पूरी सजगता बरतने का निर्देश दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने सभी प्रत्याषियों से अति उत्साह और जल्दबाजी में मतगणना स्थल को नही छोड़ने का भी निर्देष दिया। मतगणना संबंधी प्रषिक्षण देने के लिये अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के सचिव के.सी.मित्तल विशेष रूप से रायपुर आये थे। कांग्रेस भवन पहुंचने वाले प्रत्याषियों में सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, भूपेश बघेल, टी.एस.सिहदेव, डा. रेणु जोगी, गुरूमुख सिंह होरा, अरूण वोरा, मो. अकबर, राजकमल सिंघानिया, डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महंत रामसुन्दरदास, डाॅ. शक्राजीत नायक, जयसिंह अग्रवाल, रामदयाल उइके, चंद्रभान बारमते, डा. शिवकुमार डहरिया, मोतीलाल देवांगन, अमरजीत भगत, नोबेल वर्मा, हरीदास भारद्वाज, देवेन्द्र बहादुर सिंह, ताम्रध्वज साहू, रूद्र कुमार गुरू, अंबिका मरकाम, लेखराम साहू, प्रतिमा चंद्राकर, भजनसिंह निरंकारी, बदरूद्दीन कुरैशी, अलका मुद्लियार, मनोज सिंह मंडावी, कवासी लखमा, तेजकुंवर नेताम, मंतुराम पवार, शंकर लाल धु्रवा, संतराम नेताम मोहन मरकाम, चंदन कष्यप, लखेश्वर बघेल, श्यामू कश्यप, दीपक बैज, देहुती कर्मा, विक्रम मंडावी, गुलाब सिंह कामरो, गुलाब सिंह, वेदांती तिवारी, खेलसाय सिंह, पारस राजवाडे़, प्रीतम राम, चिंतामणी कंवर, सरहुल भगत, अब्राहम तिर्की, हृदय राम राठिया, पद्मा मनहर, लालजीत सिंह राठिया, श्यामलाल कंवर, आशीष सिंह ठाकुर, सियाराम कौशिक, भुनेश्वर यादव, दिलीप लहरिया, चुन्नीलाल साहू, सरोजा राठौर, शेषराज हरबंष, परेश  बागबाहरा, अग्नि चंद्राकर, जनकराम वर्मा, चैतराम साहू, अनिता शर्मा, कुलदीप जुनेजा, किरणमयी नायक, जनक राम धु्रव, भैयालाल सिंन्हा, अनिला भेडि़या, राजेन्द्र राय, अशोक डोंगरे, अनिता पात्रे, लालजी चंन्द्रवंशी, गिरवर जंघेल, थानेष्वर पाटिला, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, आदि उपस्थित थें। परिवारिक कारणों से उमेश पटेल के उपस्थित न होने पर खरसिया से रूपेन्द्र शर्मा उपस्थित हुये।
Copyright @ 2019.